सारस न्यूज़, अररिया।
फारबिसगंज पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थानाक्षेत्र के हरिपुर नहर के समीप वाहन चेकिंग के दौरान कार्रवाई की। आदर्श थाना फारबिसगंज के थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय थाना के कनीय पुलिस पदाधिकारियों ने परवाहा-हरिपुर मार्ग पर नहर के समीप बाइक सवार एक व्यक्ति को 640 पीस प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप के साथ गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मो. वारिश (पिता: शेख रियासत) है, जो वार्ड संख्या 06, हरिपुर, फारबिसगंज का निवासी बताया जा रहा है। थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि परवाहा-हरिपुर मार्ग पर एक बाइक से बड़ी मात्रा में कोडीन युक्त कफ सिरप ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर जब पुलिस ने हरिपुर नहर के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया, तो बाइक पर चार कार्टन कोडीन युक्त कफ सिरप लेकर एक व्यक्ति आ रहा था। जांच करने पर चारों कार्टनों से 640 कोडीन युक्त कफ सिरप की बोतलें बरामद की गईं।
पुलिस ने जब्त किए गए कफ सिरप और स्प्लेंडर बाइक (संख्या BR 38 AG 5544) को थाने में सुरक्षित रखा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि कोडीन युक्त कफ सिरप बरामदगी मामले में प्राथमिकी संख्या 665/24 दर्ज कर गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में अररिया भेजा जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि जांच की जा रही है कि उक्त व्यक्ति ने कफ सिरप कहां से प्राप्त किया था और इसे कहां डिलीवरी देने जा रहा था।
थानाध्यक्ष ने कहा कि इस धंधे में संलिप्त अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। इस छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के साथ अनि अमरेंद्र कुमार सिंह, सअनि दीपक कुमार सिंह, हरेंद्र यादव सहित पुलिस बल शामिल थे।