सारस न्यूज़, अररिया।
पूर्णिया प्रक्षेत्र के नवपदस्थापित आईजी राकेश राठी का अररिया आगमन हुआ। आईजी चेक पोस्ट होते हुए जिला मुख्यालय के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे, जहां परमान सभागार में बैठक से पूर्व पुलिस लाइन के जवानों ने एसपी अमित रंजन की अगुवाई में उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
इसके बाद परमान सभागार में एसपी, एसडीपीओ, डीएसपी, सभी थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर, पुलिस निरीक्षक, और कांड के अनुसंधानकर्ता अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आईजी राकेश राठी ने अपराध नियंत्रण को लेकर अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए। उन्होंने एसपी अमित रंजन के साथ जिले के अपराध की समीक्षा की, जिसमें गंभीर प्रवृत्ति के अपराधों से संबंधित कांडों पर विशेष ध्यान दिया गया। इन कांडों के शीघ्र निष्पादन का निर्देश दिया गया।

इसके अलावा, उन्होंने शराबबंदी कानून के तहत चेक पोस्टों पर चेकिंग अभियान को और सख्त करने का निर्देश दिया। बैठक में एसपी अमित रंजन, सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह, फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, मुख्यालय डीएसपी फखरे आलम, प्रशिक्षु डीएसपी संतोष पोद्दार और माधुरी कुमारी, यातायात डीएसपी दीवान एकराम खान, नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक, महिला थानाध्यक्ष अंचला कुमारी सहित अन्य थानाध्यक्ष, अपर थानाध्यक्ष, अनुसंधानकर्ता, और कार्यालय कर्मी उपस्थित थे।