एनजेपी थाने की पुलिस ने सिलीगुड़ी संलग्न जाबराविटा में छिनतई की घटना में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि पिछले गुरुवार की शाम ठाकुरनगर की रहने वाली सरस्वती मंडल नामक एक वृद्धा काम के लिए अपने घर से निकल कर जा रही थी। तभी जाबराविटा इलाके में अचानक चार बदमाश बाइक पर आए और वृद्धा का मुंह दबाकर कान की बालियां, हार और अंगूठी उतार लेकर मौके से फरार हो गये थे। घटना के बाद थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी।
शिकातय के आधार पर जांच में जुटी एनजेपी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने विश्वजीत चौधरी उर्फ बिटला को अंबिकानगर से गिरफ्तार किया। शनिवार को आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। यहां से कोर्ट ने सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इसके बाद सोमवार को पुलिस ने रूपु कर्माकर नामक एक और आरोपी को आशीघर से गिरफ्तार किया। इससे पूर्व हातियाडांगा स्थित आरोपी के घर से लूट गए सोने के आभूषण बरामद किये गए आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
एनजेपी थाने की पुलिस ने सिलीगुड़ी संलग्न जाबराविटा में छिनतई की घटना में शामिल एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। बताते चलें कि पिछले गुरुवार की शाम ठाकुरनगर की रहने वाली सरस्वती मंडल नामक एक वृद्धा काम के लिए अपने घर से निकल कर जा रही थी। तभी जाबराविटा इलाके में अचानक चार बदमाश बाइक पर आए और वृद्धा का मुंह दबाकर कान की बालियां, हार और अंगूठी उतार लेकर मौके से फरार हो गये थे। घटना के बाद थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी।
शिकातय के आधार पर जांच में जुटी एनजेपी थाने की सादे पोशाक की पुलिस ने विश्वजीत चौधरी उर्फ बिटला को अंबिकानगर से गिरफ्तार किया। शनिवार को आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। यहां से कोर्ट ने सात दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया। इसके बाद सोमवार को पुलिस ने रूपु कर्माकर नामक एक और आरोपी को आशीघर से गिरफ्तार किया। इससे पूर्व हातियाडांगा स्थित आरोपी के घर से लूट गए सोने के आभूषण बरामद किये गए आज आरोपी को जलपाईगुड़ी अदालत में पेश किया गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
Leave a Reply