Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

सुभाष पाली में विधायक और नगर परिषद अध्यक्ष ने किया सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

किशनगंज शहर के सुभाष पाली क्षेत्र में वार्ड संख्या 2 और 3 से गुजरने वाली पीसीसी सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास रविवार को विधायक इजहारुल हुसैन और नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने फीता काटकर किया।

इस अवसर पर विधायक इजहारुल हुसैन ने कहा कि सड़क का निर्माण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए, ताकि आम लोगों को अधिकतम सुविधा मिल सके। उन्होंने निर्माण कार्य में पारदर्शिता और टिकाऊपन पर जोर दिया। वहीं, नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि नगर का समग्र विकास उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि जहां-जहां सड़क और नाले की आवश्यकता है, वहां विभिन्न योजनाओं के तहत निर्माण कार्य सुनिश्चित किया जाएगा।

इस परियोजना का संविदाकार शशांक सिंह ने बताया कि सड़क का कालीकरण 60 लाख 30 हजार 851 रुपये की लागत से किया जाएगा। उन्होंने समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य का वादा किया।

शिलान्यास कार्यक्रम के बाद नगर परिषद अध्यक्ष ने वार्ड के निवासियों की समस्याओं को भी सुना और समाधान के लिए आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम का संचालन पार्षद देवेन यादव ने किया।

कार्यक्रम में जदयू नेता बुलंद अख्तर हाशमी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, उपाध्यक्ष अरुण कुमार साह, पार्षद जमशेद आलम, पार्षद अशोक पासवान, पार्षद प्रतिनिधि आशुतोष सरकार, तौसीफ अंजर, दीपक पासवान और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *