Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

उत्पाद विभाग की बड़ी सफलता: 3555 लीटर विदेशी शराब और टैंकर जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार।

सारस न्यूज़, अररिया।

सिलीगुड़ी से तस्करी कर मुजफ्फरपुर ले जाई जा रही थी शराब।

बरामद विदेशी शराब की अनुमानित कीमत 50-60 लाख रुपये।

जोकीहाट के जहानपुर टोल प्लाजा पर उत्पाद विभाग की कार्रवाई।

जिला उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना के आधार पर बड़ी सफलता हाथ लगी है। उत्पाद अधीक्षक निरंजन कुमार झा ने बताया कि सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल रजिस्ट्रेशन संख्या की एक टैंकर (टैंकलोरी) के जरिए सिलीगुड़ी से मुजफ्फरपुर के लिए विदेशी शराब की बड़ी खेप भेजी जा रही है।

सूचना के आधार पर उत्पाद पुलिस ने जोकीहाट थाना क्षेत्र के जहानपुर टोल प्लाजा पर जाल बिछाया। टैंकलोरी (संख्या WB 29B 0016) को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई, तो ईंधन तेल ले जाने वाले टैंक के भीतर बड़े पैमाने पर विदेशी शराब छुपाई गई थी।

बरामदगी का विवरण:

  • शराब का स्रोत: अरुणाचल प्रदेश निर्मित।
  • कुल मात्रा: 395 पेटियां, 5964 बोतलें, कुल 3555 लीटर।
  • अनुमानित बाजार मूल्य: 50 से 60 लाख रुपये।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के निवासी राज कुमार (पिता हरिहर पासवान, पारू थाना) और सोनू कुमार (पिता महेंद्र पासवान, करजा थाना) के रूप में हुई है। गिरफ्तार टैंकर चालक और सहचालक को उत्पाद कार्यालय लाया गया, जहां आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

उत्पाद अधीक्षक का बयान: निरंजन कुमार झा ने बताया कि तस्करी का यह प्रयास हाईवे मार्ग से शराब की अवैध सप्लाई का हिस्सा था। उन्होंने इस कार्रवाई को विभाग की बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए उत्पाद विभाग लगातार सतर्क है।

  • यह बरामदगी राज्य में शराबबंदी को सख्ती से लागू करने की दिशा में एक अहम कदम है।
  • उत्पाद विभाग की यह कार्रवाई तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *