राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में आर.टी.पी.एस. (लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम, 2011) के कार्यों की समीक्षा बैठक कार्यालय वेश्म में आयोजित की गई। बैठक में जिले के सभी संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थिति में लंबित एवं समय सीमा समाप्त आवेदनों के निष्पादन को लेकर विस्तृत समीक्षा की गई।
विभिन्न विभागों में लंबित आवेदनों की स्थिति:
1. सामान्य प्रशासन विभाग (जाति, आय, आवासीय, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी प्रमाण पत्र)
- कुल लंबित आवेदन: 18,798
- सबसे अधिक लंबित आवेदन: ठाकुरगंज अंचल (3,879 आवेदन)
- सबसे कम लंबित आवेदन: जिला पदाधिकारी कार्यालय (49 आवेदन)
- समय सीमा समाप्त आवेदन: 04
2. अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय (योजना एवं विकास विभाग) – जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र
- कुल लंबित आवेदन: 61 (ऑफलाइन माध्यम से)
- पोठिया अंचल: 28 आवेदन
- ठाकुरगंज अंचल: 33 आवेदन
- अन्य कार्यालयों में कोई लंबित आवेदन नहीं
3. कृषि विभाग (माप-तौल कार्यालय)
- समय सीमा के अंदर लंबित आवेदन: 29 (ऑनलाइन)
- समय सीमा के बाहर लंबित आवेदन: 02 (ऑनलाइन)
4. गृह विभाग (चरित्र प्रमाण पत्र) – पुलिस अधीक्षक कार्यालय
- समय सीमा के अंदर लंबित आवेदन: 364 (ऑनलाइन)
- समय सीमा के बाहर लंबित आवेदन: शून्य
5. श्रम संसाधन विभाग (पेंशन से संबंधित आवेदन)
- समय सीमा के अंदर लंबित आवेदन: 01 (ऑनलाइन)
- समय सीमा के बाहर लंबित आवेदन: शून्य
6. राशन कार्ड से संबंधित आवेदन
- कुल एक्सपायर्ड आवेदन: 7,511
- जिलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारियों को दो सप्ताह के भीतर सभी एक्सपायर्ड आवेदनों के निष्पादन का निर्देश दिया।
बैठक में दिए गए निर्देश:
- पंचायत स्तर पर आर.टी.पी.एस. काउंटर को सक्रिय करने का निर्देश।
- प्रत्येक बीडीओ को प्रतिदिन 3 से 4 आर.टी.पी.एस. केंद्रों का निरीक्षण करने का निर्देश।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारी:
- एडीएम श्री अमरेन्द्र कुमार पंकज
- जिला जनसंपर्क पदाधिकारी-सह-ओएसडी श्री कुन्दन कुमार सिंह
- अनुमंडल पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी
जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को नागरिक सेवाओं के त्वरित एवं प्रभावी निष्पादन के लिए गंभीरता से कार्य करने का निर्देश दिया।
