• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बड़ा शिवालय पार्वती, दुर्गा मंदिर के रखरखाव को लेकर एसडीओ की अध्यक्षता में प्रबंध समिति की बैठक आयोजित।

सारस न्यूज़, अररिया।

शहर के बड़ा शिवालय पार्वती और दुर्गा मंदिर के रखरखाव को लेकर अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ शैलजा पांडेय ने की। इस बैठक में पुराने समिति के सदस्य, युवाओं की समिति के सदस्य और शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

बैठक में उपस्थित सदस्यों ने मंदिर के रखरखाव, व्यवस्थाओं और अन्य संबंधित मुद्दों पर अपने महत्वपूर्ण विचार और सुझाव प्रस्तुत किए। एसडीओ ने सभी सुझावों को गंभीरता से सुना और उन पर विचार किया।

एसडीओ शैलजा पांडेय ने बताया कि मंदिर की नई प्रबंध समिति का गठन बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के द्वारा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि न्यास बोर्ड द्वारा जो गाइडलाइन जारी की जाएगी, उसे ध्यान में रखते हुए नई समिति का गठन होगा। एसडीओ ने यह भी कहा कि समिति में पुराने और युवाओं को समान रूप से प्रतिनिधित्व मिलेगा।

एसडीओ ने यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि मंदिर में होने वाली शादियों का एक रजिस्टर रखा जाए और मंदिर के नाम से बैंक खाता खोला जाए, जिससे मंदिर के लेखा-जोखा की उचित व्यवस्था हो सके। उन्होंने सीओ ललन ठाकुर को बड़ा शिवालय के नाम से बैंक खाता खोलने और मंदिर के जेवरात को बैंक के लॉकर में रखने का निर्देश दिया।

इसके अतिरिक्त, एसडीओ ने बैठक में मौजूद सभी कमिटी के सदस्यों से कहा कि वे अध्यक्ष, सचिव जैसे पदों के लिए अपने नाम प्रस्तुत करें। उन्होंने यह भी कहा कि मंदिर के जेवरात किसी के घर में नहीं रखे जाएंगे, बल्कि सभी सामग्री को सुरक्षित स्थानों पर रखा जाएगा।

इस बैठक में मुख्य रूप से एसडीओ शैलजा पांडेय, एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, सीओ ललन ठाकुर, थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, नप मुख्य पार्षद वीणा देवी, उप मुख्य पार्षद नूतन भारती, पंडित गोपीरमन झा, समाजसेवी एवं उद्योगपति मूलचंद गोलछा, जदयू नेता रमेश सिंह, सुरेंद्र प्रसाद उर्फ ननकी यादव, बिमल सिंह, पवन मिश्रा, राकेश रोशन, सुधीर जायसवाल उर्फ टिंकू जायसवाल, सुनील यादव, संजीत कुमार उर्फ बबलू जायसवाल, राजेश जायसवाल, प्रभात कुमार, मनोज सोनी, चंदन कुमार, राजेश कुमार सिंह, आशुतोष पाराशर, चंद्र मोहन ठाकुर, संतोष गुप्ता, अनुज कुमार सिंह, कुमार सानू, नगर पार्षद रॉकी कुमार उर्फ नंदन ठाकुर, विवेक कुमार और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *