राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।
जिला पदाधिकारी किशनगंज-सह-अध्यक्ष, विद्यालय प्रबंधन समिति, श्री विशाल राज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में विद्यालय के रखरखाव, बुनियादी सुविधाओं और बेहतरी के लिए किए जाने वाले कार्यों पर विमर्श एवं निर्णय लेने हेतु समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सह-शिक्षण आवासीय विद्यालय के मानदंडों को ध्यान में रखते हुए शिक्षा, सुरक्षा, स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता एवं आवश्यकताओं सहित कुल 23 एजेंडों पर विचार किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी ने सभी बिंदुओं पर गहन मार्गदर्शन एवं सुझाव प्रदान किए।
बैठक के उपरांत जिला पदाधिकारी ने विद्यालय परिसर में पूर्व राष्ट्रपति एवं ‘मिसाइल मैन’ भारत रत्न डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम तथा पूर्व प्रधानमंत्री एवं नवोदय विद्यालयों के संस्थापक भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की नव निर्मित आवक्ष प्रतिमाओं का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को इन महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने का संदेश दिया।
विद्यालय के प्राचार्य एवं समिति के सदस्य सचिव, मो. मेराज आलम ने बताया कि इस बैठक में समिति के सभी सदस्य—जिला शिक्षा पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता (पीडब्ल्यूडी), मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, डीन (COVAS), सांसद प्रतिनिधि श्री लाल मोहम्मद, विद्यालय के शिक्षक श्री जी.सी. दास एवं श्री विजय राय, अभिभावक सदस्य श्रीमती शाहाना परवीन और श्री नसरुम मिनाल्लाह उपस्थित रहे। प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक, विद्यार्थी और अन्य समिति सदस्य भी उपस्थित रहे।