Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बेटी जन्मोत्सव का भव्य आयोजन

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सदर अस्पताल, किशनगंज में बेटी जन्मोत्सव सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 17 नवजात बच्चियों की माताओं को बेबी किट प्रदान की गई, जबकि सम्पूर्ण टीकाकरण प्राप्त करने वाली बच्चियों को स्वेटर एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया।

माताओं को किया गया जागरूक

कार्यक्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस-सह-नोडल पदाधिकारी, महिला विकास निगम, किशनगंज, जीनत यासमीन और सिविल सर्जन, किशनगंज, डॉक्टर राजेश कुमार मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा बेटियों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ उठाने के लिए माताओं को जागरूक होना आवश्यक है। उन्होंने माताओं से अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा दिलाने के लिए प्रेरित किया।

बेटियों के जन्म को उत्सव के रूप में मनाने की अपील

इस दौरान जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, श्रीमती जीनत यासमीन ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के उद्देश्य और समाज में बेटियों के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि बेटी को घर की लक्ष्मी माना जाता है, इसलिए उनके जन्म को उत्सव के रूप में मनाना चाहिए। साथ ही, उन्होंने अभिभावकों को बेटियों के स्वास्थ्य और पोषण पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी, ताकि वे स्वस्थ एवं शिक्षित बन सकें।

महिला सशक्तिकरण योजनाओं की जानकारी

कार्यक्रम में जेंडर विशेषज्ञ सुशील कुमार झा ने मिशन शक्ति योजना के तहत प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना (PMMVY), वन स्टॉप सेंटर और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना जैसी योजनाओं की जानकारी दी, जिससे महिलाओं और बच्चियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।

सम्मान समारोह में कई अधिकारी रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक, डॉक्टर मुलाजिम, अस्पताल प्रबंधक, वन स्टॉप सेंटर की केंद्र प्रशासक ब्यूटी कुमारी, आयशा ख़ातून, बसंत शर्मा, एमटीएस सुबोध कुमार, सहित सदर अस्पताल के चिकित्सा एवं अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

इस आयोजन का उद्देश्य बेटियों के महत्व को समाज में स्थापित करना और उनके स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाना था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *