Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बच्चों को दिया गया शतरंज का उन्नत प्रशिक्षण।

राहुल कुमार, सारस न्यूज़, किशनगंज।

जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में इसके लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स द्वारा स्थानीय खेल भवन-सह-व्यायामशाला में रविवार को बच्चों को शतरंज खेल का उन्नत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस प्रशिक्षण सत्र में शहर के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 40 छात्र-छात्राएं शामिल हुए।

इस संदर्भ में संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के प्रमुख कमल कर्मकार ने बताया कि निरंतर प्रशिक्षण कार्यक्रम ही वह आधार हैं, जिनके बल पर एसजीएफआई एवं अन्य महत्वपूर्ण शतरंज प्रतियोगिताओं में हमारे खिलाड़ी नियमित रूप से सफलता अर्जित कर पा रहे हैं।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में देव दे सरकार, हर्षित आर्यन, हर्षवर्धन कश्यप, स्वर्णदीप शील, आद्विक दास, केशव अग्रवाल, सार्थक अग्रवाल, कौनिक जैन, आरब राज, रूही कुमारी, नितिन सिंह, सुप्रिती सरकार, तृष्टि अग्रवाल, आयुष आनंद, श्रीजॉय पाल, धान्वी कर्मकार, आयुष कुमार, अयंतिका हालदार, सार्थक आनंद, हार्दिक प्रकाश, अथर्व राज, युवराज साह, सुरोनोय दास सहित अन्य प्रशिक्षु शामिल थे।

कार्यक्रम की सफल आयोजन में संघ के संयुक्त सचिव सुधांशु सरकार, रोहन कुमार, सहायक सचिव रौनक कुमार एवं अन्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *