शशि कोशी रोक्का, सारस न्यूज़, किशनगंज।
ठाकुरगंज नगर प्रशासन द्वारा सुबाबाई कन्या मध्य विद्यालय से जुबली चौक तक सड़कों के दोनों ओर पेवर ब्लॉक लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके तहत, सुबाबाई विद्यालय से रेलवे फाटक के समीप जाने वाले मार्ग के बाईं ओर खुदाई भी की गई है। इस कार्य का उद्देश्य सड़क के दोनों ओर छोटे वाहनों एवं राहगीरों के सुगम आवागमन को सुनिश्चित करना है।
इसके अलावा, थाना चौक से पेट्रोल पंप चौक तक दोनों ओर पेवर ब्लॉक निर्माण का कार्य आरंभ किया जाएगा, ताकि बढ़ते वाहनों की संख्या को देखते हुए नागरिकों को चौड़ी सड़कें उपलब्ध कराई जा सकें। उक्त कार्य नगर प्रशासन द्वारा किया जा रहा है, लेकिन कार्य शुरू करने से पहले नगर प्रशासन द्वारा किसी भी प्रकार की जानकारी बोर्ड पर नहीं लगाई गई है, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि यह कार्य किस योजना के तहत कराया जा रहा है।
इस कार्य के दौरान नगर पंचायत द्वारा दो से तीन स्थानों पर पथ निर्माण विभाग की सड़कें क्षतिग्रस्त कर दी गई हैं। यानी नगर प्रशासन एक ओर विकास कार्य कर रहा है, तो दूसरी ओर लाखों की लागत से बनी पथ निर्माण विभाग की सड़कों को नुकसान पहुंचा रहा है।
इस संबंध में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता शैलेश कुमार ने बताया कि नगर प्रशासन ने इस कार्य हेतु विभाग से एनओसी प्राप्त की है। साथ ही, विभाग के कनीय अभियंता की उपस्थिति में कार्यों के निष्पादन की सहमति बनी थी।
सड़क क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिलने के बाद विभाग के कनीय अभियंता को तैनात किया जाएगा, ताकि कार्य के दौरान सड़क को और अधिक क्षति न पहुंचे। साथ ही, क्षतिग्रस्त सड़क की शीघ्र मरम्मत की जाएगी।