सारस न्यूज, नक्सलबाड़ी।
नक्सलबाड़ी थाना क्षेत्र के बड़ामनीरामजोत में ग्राम पंचायत सदस्य के घर को चोरों ने लाखों रुपये के आभूषण उड़ा लिए। मिली जानकारी के अनुसार, नक्सलबाड़ी के बड़ामनीरामजोत के तृणमूल कांग्रेस पंचायत सदस्य के घर चोरी हुई है। पंचायत सदस्य की सास एक कमरे में सो रही थीं और दूसरा कमरा खाली था। इसका फायदा उठाकर चोरों ने शनिवार की देर रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, पंचायत सदस्य तापसी सिंह शुक्रवार को मायके गई थीं। रविवार को जब वह अपने मायके से वापस आईं और दरवाजा खोला, तो चौंक गईं। उनके घर की अलमारी टूटी हुई थी और घर का सामान बिखरा पड़ा था। बाद में उन्हें चोरी होने की जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि चोर सोने का हार, चार बालियां, चार अंगूठियां, चार चांदी की मालाएं और एक ब्रेसलेट चोरी कर ले गए। उन्होंने कहा कि सभी आभूषणों की कीमत चार लाख रुपये है। उन्होंने इस संबंध में नक्सलबाड़ी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस संबंध में दार्जिलिंग जिले की ग्रामीण एसडीपीओ नेहा जैन ने बताया कि बड़ामनीरामजोत में चोरी की घटना की सूचना मिली है, लेकिन थाना में शिकायत नहीं मिली है। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस जांच के लिए इलाके में गई हुई है। पुलिस आगे की जांच कर रही है।