राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।
किशनगंज उत्पाद विभाग द्वारा जिले में शराब पीने व शराब तस्करी के विरुद्ध लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है। वहीं, उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में सिमलबाड़ी चौक पर जांच अभियान चलाया गया। जांच के दौरान 27.125 लीटर विदेशी शराब बरामद करते हुए दो तस्कर अब्दुल मनान और नवेद आलम को गिरफ्तार किया गया। साथ ही एक पल्सर मोटरसाइकिल को जब्त किया गया। दोनों तस्करों का सदर अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराकर मध निषेध अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया।