सारस न्यूज, बहादुरगंज।
पोठिया चौक स्थित व्यापार मंडल काली मंदिर परिसर में रविवार को 48 घंटे का अखंड हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले 251 महिलाएं और कन्याओं ने गाने-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली। कलश यात्रा काली मंदिर से निकलकर पोठिया चौक होते हुए रोटीपट्टी स्थित बूढ़ी चनानदी से श्रद्धालुओं ने पवित्र जल भरकर दुर्गा मंदिर, शिव मंदिर, हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की और वापस संकीर्तन स्थल पर पहुँचे। वहाँ कार्यक्रम स्थल को वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुद्ध कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के अध्यक्ष राजकुमार साह उर्फ बनुआ ने बताया कि अखंड हरिनाम संकीर्तन में पश्चिम बंगाल के करणदिघी, रायगंज, कलियागंज से कीर्तन मंडलियाँ पहुँची हैं, साथ ही पांजीपाड़ा से रासलीला टीम भी आई है। कार्यक्रम रविवार से आरंभ होकर लगातार 48 घंटे तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन उनके द्वारा व्यापार मंडल के समीप काली मंदिर, पोठिया में वर्षों से लगातार किया जा रहा है।
कार्यक्रम में पोठिया प्रखंड के कई पंचायतों से भारी संख्या में श्रद्धालु पहुँचते हैं। वहीं कलश यात्रा में विधि-व्यवस्था के मद्देनजर स्थानीय थाना से पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ मौजूद थे।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष राजकुमार साह उर्फ बनुआ, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मनोज अग्रवाल, उपाध्यक्ष लाल कुमार, कोषाध्यक्ष पुरषोत्तम चौधरी, सूरज कुमार, गोपाल हरिजन, देव राय आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।