Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

कॉलेज चौक पर चोरों का कहर: चार दुकानों के छत काटकर नगदी उड़ाई, व्यापारियों में हड़कंप।

सारस न्यूज़, अररिया।

फारबिसगंज — शहर के कॉलेज चौक स्थित चार दुकानों में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने एक साथ धावा बोल दिया। चोरों ने दुकानों के टिन की छत काटकर भीतर प्रवेश किया और हजारों रुपये की नगद राशि पर हाथ साफ कर दिया। इस वारदात से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और व्यापारी वर्ग में गहरी चिंता देखी जा रही है।

घटना के बारे में जानकारी देते हुए खुशी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर दिवाकर यादव ने बताया कि चोरों ने उनकी दुकान के छत का चदरा काटकर लगभग ₹2,000 की नगद राशि चुरा ली। वहीं विजय क्रिएटिव दुकान के गुरुदेव कुमार ने बताया कि चोरों ने उनकी दुकान से ₹5,500 की नकदी उड़ाई। आलिया फोटो स्टूडियो के मालिक ने ₹1,500 की चोरी की पुष्टि की।

चौथी दुकान मनोहर कंप्यूटर के प्रोपराइटर मनोहर कुमार ने बताया कि चोरों ने उनके दुकान में भी सेंधमारी की कोशिश की, लेकिन वे अंदर घुसकर कुछ चुरा नहीं पाए।

सभी पीड़ित दुकानदारों ने बताया कि उन्होंने रात में अपनी दुकानें ठीक से बंद कर दी थीं, लेकिन सुबह जब पहुंचे तो देखा कि छत का चदरा कटा हुआ है, सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है और नगद राशि गायब है। यह भी उल्लेखनीय है कि चोरों ने दुकानों में रखे कंप्यूटर व अन्य उपकरणों को नहीं छुआ और केवल नगदी ही चुराई।

घटना की जानकारी मिलते ही बजरंग बिहारी, मुकेश यादव, राजेश मेहता, पिंटू यादव, राहुल यादव, निशांत निशु, मो. नवाब, नगर पार्षद नोमान अंसारी, सोनू, धीरज कुमार, अफसर आलम सहित कई स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से बातचीत की।

स्थानीय समाजसेवियों ने प्रशासन से मांग की है कि कॉलेज चौक और अन्य संवेदनशील इलाकों में रात्रि गश्त को सख्त किया जाए और चौकीदार की तैनाती सुनिश्चित की जाए। साथ ही, उन्होंने पुलिस से मांग की कि चोरों की जल्द पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाए।

लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने न सिर्फ व्यवसायियों की नींद उड़ा दी है, बल्कि शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *