Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बहादुरगंज में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 378 लीटर विदेशी शराब बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार।

सारस न्यूज, बहादुरगंज।


गुप्त सूचना के आधार पर बहादुरगंज पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को जब्त करने के साथ चालक सहित स्कॉर्पियो को भी जब्त किया है। घटना शुक्रवार सुबह की है जब बहादुरगंज पुलिस को ठाकुरगंज की ओर से स्कॉर्पियो से शराब तस्करी की गुप्त सूचना मिली।

सूचना मिलते ही बहादुरगंज थाना की पुलिस टीम ने ठाकुरगंज–बहादुरगंज मुख्य मार्ग एनएच 327 ई पर लोहागाड़ा ब्रिज के समीप नाकाबंदी की। पुलिस की भनक लगते ही स्कॉर्पियो का चालक डिवाइडर तोड़कर गलत लेन से भागने लगा। स्कॉर्पियो चालक फिल्मी अंदाज़ में एनएच को छोड़कर समेश्वर हाट की तरफ भागने लगा। वहीं पुलिस टीम भी स्कॉर्पियो का पीछा करती रही।

स्कॉर्पियो का चालक पुलिस टीम को चकमा देते हुए कभी चरघरिया रोड तो कभी दिघलबैंक मुख्य मार्ग की ओर भागता रहा। इस बीच पुलिस वाहन को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई। समेश्वर हाट से आगे चालक और उसका एक अन्य साथी स्कॉर्पियो से उतरकर विपरीत दिशा में भागने लगे। इसी दौरान चालक पुलिस की गिरफ्त में आ गया, जबकि दूसरा साथी भागने में सफल रहा।

पुलिस पूछताछ में स्कॉर्पियो चालक की पहचान कोचाधामन थाना क्षेत्र के सप्टीया बिशनपुर निवासी नन्हे बाबू उर्फ दानिश (20) के रूप में हुई है। वहीं फरार तस्कर का नाम जोकीहाट निवासी धीरज बताया गया है। वाहन की जांच के बाद कुल 378 लीटर 260 मिलीलीटर विदेशी शराब बरामद की गई है, जिसमें विभिन्न ब्रांड की शराब शामिल है:

  • हैवर्ड बियर 500 मि.ली. की 404 बोतल
  • रॉयल स्टैग व्हिस्की 750 मि.ली. की 24 बोतल
  • इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की 750 मि.ली. की 60 बोतल
  • ऑफिसर चॉइस व्हिस्की टेट्रा पैक 180 मि.ली. के 622 पीस
  • किंगफिशर बीयर 650 मि.ली. की 2 बोतल

जब्त स्कॉर्पियो वाहन का नंबर WB 18D 9600 है। मामले में बहादुरगंज थाना की पुलिस द्वारा बिहार राज्य मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *