सारस न्यूज़, अररिया।
फारबिसगंज: प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयोजित तीन दिवसीय विशेष मेगा शिविर का दूसरा दिन भी फारबिसगंज प्रखंड में जोर-शोर से जारी रहा। मंगलवार तक प्रखंड की 31 पंचायतों में लगभग 2600 लोगों ने अपना आयुष्मान कार्ड बनवाकर इस योजना का लाभ उठाया है।
अनुमंडलीय अस्पताल फारबिसगंज में भी विशेष शिविर के तहत 133 लोगों के आयुष्मान कार्ड बने, जिनमें 70 वर्ष से अधिक उम्र के 19 बुजुर्ग भी शामिल हैं।
प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत सरकार भवन व सीएससी केंद्रों पर लगातार भारी भीड़ देखी गई, जहाँ लोग अपने-अपने कार्ड बनवाने के लिए लंबी कतारों में खड़े रहे। किरकिचिया पंचायत सरकार भवन में भी इस योजना के तहत कार्ड बनवाने के लिए लोगों की गहरी भीड़ देखी गई।
इस विशेष अभियान की सफलता के पीछे प्रखंड प्रशासन की सक्रियता साफ झलक रही है। प्रखंड विकास अधिकारी संजय कुमार, बीएसओ अमरनाथ गुप्ता, बीपीआरओ शशि कुमार रंजन सहित अन्य कनीय अधिकारी लगातार शिविरों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वहीं अनुमंडलीय अस्पताल में अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. आशुतोष कुमार और अस्पताल प्रबंधक प्रवीण कुमार भी इस अभियान को सुचारू रूप से चलाने में लगे हुए हैं।
इस प्रकार यह मेगा शिविर न सिर्फ योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में सफल रहा है, बल्कि ग्रामीण व शहरी दोनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए एक अहम कदम साबित हो रहा है।