Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

पीरियड फ्रेंडली वर्ल्ड” थीम पर मनाया गया विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस।

राहुल कुमार, सारस न्यूज, किशनगंज।


मासिक धर्म का होना कोई अपराध नहीं है और इस दौरान हीन भावना से ग्रसित होने की भी आवश्यकता नहीं है। माहवारी स्वच्छता से ही कल का भविष्य स्वस्थ और सुरक्षित हो सकता है। इस बात की जानकारी अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस पर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में जिला पदाधिकारी विशाल राज के निर्देशानुसार जिले के बालिका उच्च विद्यालय किशनगंज, मध्य विद्यालय मोहरमारी, मध्य विद्यालय गलगलिया, उच्च माध्यमिक विद्यालय मिरधनडांगी एवं उच्च विद्यालय समेश्वर में आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से दी गई।

उक्त कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज़िला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. देवेंद्र कुमार ने बताया कि दुनिया भर में महिलाओं और किशोरियों के स्वास्थ्य, कल्याण और सशक्तिकरण के लिए अच्छी मासिक धर्म स्वच्छता महत्वपूर्ण है। यह महिलाओं और किशोरियों को उनकी पूरी क्षमता तक पहुंचने में सक्षम बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। मासिक धर्म स्वास्थ्य, मानव अधिकारों, सम्मान और सार्वजनिक स्वास्थ्य का एक मूलभूत पहलू है। मासिक धर्म स्वच्छता दिवस, जो हर साल 28 मई को मनाया जाता है, वर्जनाओं को तोड़ने और अच्छे मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए समर्पित है।

इस अवसर पर आज बालिका उच्च विद्यालय किशनगंज में आयोजित कार्यक्रम में पोस्टर प्रतियोगिता, रैली और सेमिनार शामिल थे। डीसीएम सुमन कुमार सिन्हा ने बताया कि इस सामान्य प्राकृतिक प्रक्रिया पर किसी भी तरह का अंधविश्वास अथवा झिझक रखने की जरूरत नहीं है। उन्होंने इस विषय पर खुलकर बात करने पर बल दिया। उन्होंने बताया कि माहवारी के दौरान स्वच्छता नहीं रखने से कई तरह की बीमारियों और समस्याओं की आशंका बनी रहती है। दुनिया भर में प्रत्येक वर्ष आज ही के दिन मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता के महत्व को लोगों तक पहुंचाने के लिए अंतरराष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया जाता है। इसके लिए जिले भर के सभी स्वास्थ्य संस्थानों एवं विद्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *