सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना के गर्दनीबाग स्थित ऐतिहासिक बापू टावर परिसर में नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का विधिवत उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के बाद मुख्यमंत्री ने टावर का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान परिसर में भ्रमण पर आए स्कूली बच्चों से भी मुख्यमंत्री ने मुलाकात की और उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने बापू टावर को नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का अद्वितीय माध्यम बताया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा:
“आज पटना के गर्दनीबाग स्थित बापू टावर में नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का उद्घाटन किया। इसके पश्चात् बापू टावर का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस दौरान भ्रमण पर आए स्कूली बच्चों से मुलाकात की और उनका उत्साहवर्द्धन भी किया।”
उन्होंने आगे लिखा:
“बापू टावर बापू की जीवनी, उनके विचारों और उनके आदर्शों को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का एक सशक्त एवं प्रभावी माध्यम है। यहां बापू के जीवन को दृश्य एवं श्रव्य माध्यमों से जीवंत किया गया है ताकि यहां आने वाले उनके जीवन दर्शन को सहज रूप में आत्मसात कर सकें। सभी लोगों को एक बार बापू टावर का भ्रमण एवं अवलोकन अवश्य करना चाहिए। मुझे पूरा विश्वास है कि बापू टावर का अनुभव सभी के लिए अविस्मरणीय रहेगा।”
क्या है बापू टावर?
पटना के गर्दनीबाग में स्थित बापू टावर महात्मा गांधी के जीवन, उनके संघर्षों और विचारों को समर्पित एक अनोखा स्थल है। यहां उनके ऐतिहासिक आंदोलनों, सत्याग्रह, स्वदेशी आंदोलन और स्वतंत्रता संग्राम के किस्सों को दृश्य एवं श्रव्य माध्यमों से प्रदर्शित किया गया है।




डिजिटल गैलरी, दुर्लभ तस्वीरें और संस्मरण यहां आने वाले हर व्यक्ति को गांधीजी के विचारों से रूबरू कराते हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास रहेगा कि इस स्थल को और समृद्ध किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग यहां आकर बापू के विचारों से प्रेरणा लें।
कार्यक्रम में अनेक वरीय अधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित थे। मुख्यमंत्री ने सभी से अपील की कि वे अपने परिवार और बच्चों के साथ एक बार अवश्य बापू टावर का अवलोकन करें।