• Tue. Sep 16th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

जोकीहाट में मतदाता सूची पुनरीक्षण की पड़ताल, डीएम अररिया ने दिए सख्त निर्देश – हर योग्य नागरिक का नाम जुड़ना सुनिश्चित करें।

सारस न्यूज़, अररिया।

अररिया: जिले में चल रहे मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत शुक्रवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री अनिल कुमार ने जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डीएम श्री कुमार ने सिमरिया, पकड़ी एवं आसपास के बूथों पर चल रहे पुनरीक्षण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने बीएलओ और संबंधित पदाधिकारियों से अद्यतन प्रक्रिया, फॉर्म भरने की स्थिति, नये मतदाताओं के नाम जोड़ने एवं अपडेशन की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी ली।

जिला पदाधिकारी ने उपस्थित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी योग्य मतदाता सूची से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि सभी कर्मी अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें ताकि मतदाता सूची पूरी तरह त्रुटिरहित और अद्यतन हो सके।

डीएम ने विशेष रूप से 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं के नाम जोड़ने पर बल दिया। उन्होंने ग्रामीणों से भी संवाद कर फीडबैक लिया और मतदाता पर्चियों के वितरण की प्रक्रिया का अवलोकन किया।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती का पहला कदम सही एवं व्यापक मतदाता सूची है। जिला प्रशासन हर पात्र नागरिक का नाम शामिल कराने के लिए कटिबद्ध है।

निरीक्षण के दौरान निर्वाचना शाखा के अधिकारी, जोकीहाट बीडीओ समेत अन्य कर्मी उपस्थित रहे।


By Hasrat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *