Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान तेज़ी से जारी – 1 करोड़ से अधिक फॉर्म जमा, 94% से अधिक का वितरण।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

पटना: बिहार में वोटर लिस्ट को सटीक और अद्यतन बनाने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision – SIR) अभियान पूरे राज्य में ज़ोर-शोर से चल रहा है। इस महाअभियान में निर्वाचन विभाग के सभी अधिकारी, बूथ लेवल ऑफिसर (BLO), BLO पर्यवेक्षक, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्वयंसेवक एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं ताकि किसी भी योग्य मतदाता का नाम सूची से छूट न जाए।

शनिवार शाम 6 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, अब तक कुल 1,04,16,545 गणना फॉर्म प्राप्त किए जा चुके हैं, जो राज्य में 24 जून 2025 तक दर्ज 7.90 करोड़ मतदाताओं का करीब 13.19% है। वहीं, फॉर्म वितरण का प्रतिशत भी 93.57% तक पहुंच गया है। अब तक 7,38,89,333 फॉर्म घर-घर जाकर बांटे जा चुके हैं।

करीब 77,895 BLO अपने क्षेत्र में प्रत्येक घर तक पहुंचकर मतदाताओं को फॉर्म भरने और उसे सही ढंग से जमा कराने में मदद कर रहे हैं। कई BLO मतदाताओं की फोटो भी उसी समय खींचकर डिजिटल पोर्टल पर अपलोड कर रहे हैं, जिससे मतदाता को अलग से फोटो देने की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी।

इस अभियान में पारदर्शिता और तेजी लाने के लिए लगभग 20,600 अतिरिक्त BLO की नियुक्ति की जा रही है। साथ ही, चार लाख से अधिक स्वयंसेवक – जिनमें सरकारी कर्मचारी, एनसीसी कैडेट, एनएसएस सदस्य और अन्य सामाजिक संगठन – वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजनों और बीमार मतदाताओं को सहायता प्रदान करने में जुटे हैं।

निर्वाचन कार्य को सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए प्रदेश के 243 ERO, 963 AERO, 38 जिला निर्वाचन पदाधिकारी और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी स्वयं मैदान में सक्रिय हैं। इसके अलावा, 1,54,977 बूथ लेवल एजेंट (BLA) भी मतदाताओं तक पहुंच कर जरूरी सहयोग दे रहे हैं।

मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ज्ञानेश कुमार ने कहा, “जनभागीदारी और पारदर्शिता के साथ बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान समय सीमा के भीतर पूरा किया जाएगा।”

मतदाता चाहें तो आंशिक रूप से भरे हुए फॉर्म निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in या ECINET ऐप पर डाउनलोड कर खुद भी जमा कर सकते हैं।

यह राज्य के लोकतांत्रिक प्रक्रिया को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम पहल है, जिससे हर योग्य मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में सुनिश्चित किया जा सकेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *