• Thu. Sep 11th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

ढाका में बड़ा हादसा: स्कूल पर वायुसेना का जेट क्रैश, 27 की मौत, 171 घायल – ज्यादातर बच्चे शिकार।

सारस न्यूज़, वेब डेस्क।

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार को एक बड़ा हवाई हादसा हुआ, जिसमें बांग्लादेश एयर फोर्स (BAF) का एक F-7 जेट अचानक एक स्कूल और कॉलेज की इमारत से जा टकराया। इस हादसे में कम से कम 27 लोगों की मौत हो गई, जिनमें ज्यादातर बच्चे शामिल हैं, जबकि 171 लोग घायल हुए हैं। यह बांग्लादेश के हालिया इतिहास की सबसे भीषण हवाई दुर्घटनाओं में से एक बताई जा रही है।

कैसे हुआ हादसा?

हादसा दोपहर 1:18 बजे (स्थानीय समय) माइलस्टोन स्कूल एंड कॉलेज परिसर में हुआ। जानकारी के मुताबिक जेट में अचानक तकनीकी खराबी आ गई थी। पायलट ने घनी आबादी वाले इलाके से दूर जेट मोड़ने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहा और जेट सीधे दो मंजिला स्कूल बिल्डिंग से टकरा गया। पायलट की भी इस हादसे में मौत हो गई।

स्कूल में अफरातफरी और दर्दनाक मंजर

हादसे के वक्त कक्षाओं में पढ़ाई चल रही थी। धमाके के बाद स्कूल परिसर में अफरातफरी मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, “एक तेज धमाके की आवाज आई और कुछ ही पलों में आग और धुआं पूरे स्कूल में फैल गया।” कई छात्रों के शरीर पर गंभीर जलन के निशान हैं। अस्पताल में भर्ती एक छात्रा ने बताया, “हम बाहर निकले तो कई बच्चे झुलसे हुए हालत में पड़े थे।”

सरकार की ओर से शोक और मुआवजा

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने गहरा दुख जताते हुए कहा, “यह राष्ट्र के लिए अपार पीड़ा का क्षण है। घायलों के शीघ्र उपचार के लिए सभी अस्पतालों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया है।” सरकार ने राष्ट्रीय शोक दिवस की घोषणा की है।

जांच और कार्रवाई

बांग्लादेश की सेना और वायुसेना ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में जेट के इंजन में अचानक आई खराबी को वजह माना जा रहा है।


By Hasrat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *