सारस न्यूज, किशनगंज।
बुनियाद केंद्र, किशनगंज में आज एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य दिव्यांगजनों को आपदा प्रबंधन से जुड़ी जानकारी और प्रशिक्षण प्रदान करना था। यह आयोजन जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक श्री आलोक कुमार भारती की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम “सुरक्षित शुक्रवार” के तहत आयोजित किया गया, जो आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, बिहार एवं समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत कार्यरत एसएसयूपीएसडब्ल्यू (सक्षम) के बीच हुए समझौता ज्ञापन (MoU) का हिस्सा है। इस पहल के तहत बिहार के विभिन्न अनुमंडलों में संचालित बुनियाद केंद्रों पर दिव्यांगजनों को SDRF (स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) के सहयोग से आपदा से बचाव का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ सहायक निदेशक श्री भारती, बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक एवं तकनीकी टीम द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में दिव्यांगजन एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण सत्र के दौरान SDRF की टीम ने आपदा प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से जानकारी दी। इसमें भूकंप, बाढ़, आग जैसी आपदाओं के दौरान अपनाए जाने वाले सुरक्षात्मक कदम, प्राथमिक उपचार, सुरक्षित निकासी के उपाय एवं जागरूकता संबंधी अहम जानकारियाँ साझा की गईं।
कार्यक्रम के आयोजकों ने जानकारी दी कि “सुरक्षित शुक्रवार” अभियान के तहत आगामी दिनों में जिले के 16 पंचायतों में भी इसी प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसका उद्देश्य दिव्यांगजनों को आपात स्थितियों में आत्मनिर्भर बनाना और उन्हें सुरक्षा उपायों से लैस करना है।