सारस न्यूज़, सिलीगुड़ी।
नक्सलबाड़ी: पश्चिम बंगाल आशा वर्कर्स यूनियन ने सैलरी बढ़ाने और बकाया प्रोत्साहन भत्ता देने समेत पांच सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल का आह्वान किया है। इसी क्रम में शुक्रवार को नक्सलबाड़ी ब्लॉक आशा वर्कर्स यूनियन कमेटी के सदस्यों ने नक्सलबाड़ी में एक विरोध रैली निकाली।
यह रैली नक्सलबाड़ी बस स्टैंड से शुरू होकर घटानी मोड़ और पानीघाटा मोड़ से होते हुए नक्सलबाड़ी अस्पताल पर समाप्त हुई। आशा वर्कर्स ने आरोप लगाया कि घर-घर जाकर काम करने के बावजूद उन्हें समय पर सैलरी नहीं दी जाती और प्रोत्साहन भत्ता की राशि भी अलग-अलग किस्तों में दी जा रही है।
ब्लॉक कमेटी अध्यक्ष बरनानी शाहा ने कहा कि यदि राज्य सरकार ने जल्द ही सैलरी बढ़ाने और बकाया प्रोत्साहन भत्ता देने सहित पांच सूत्री मांगें पूरी नहीं कीं, तो यूनियन की ओर से जोरदार आंदोलन किया जाएगा।
