Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

14 दिन दिनों के बाद नसीम का मिला सड़ा गला शव। पिछले 19 जुलाई की रात दरवाजे में सोये हुए अवस्था में हुआ था गायब

Aug 2, 2021

बीरबल महतो, सारस न्यूज़, अररिया।

अररिया जिला के बैरगाछी ओपी क्षेत्र में सोमवार की सुबह चौदह दिन पूर्व घर से गायब एक नाबालिग बालक का क्षत विक्षत शव बरामद होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक की पहचान बैरगाछी ओपी क्षेत्र के पोखरिया पंचायत के वार्ड संख्या चार अंतर्गत माधोपाड़ा निवासी स्व. मन्नान के पुत्र नसीम उर्फ कारो ( उम्र 14 वर्ष ) के रूप में की गई। सूचना मिलते ही बैरगाछी ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। खबर लिखे जाने तक मृतक के स्वजनों द्वारा पुलिस को कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में इसरार नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है। घटना से माधोपाड़ा गांव के ग्रामीण सकते में हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक माधोपाड़ा निवासी स्व. मन्नान के पुत्र नसीम पिछले 19 जुलाई की रात अपने दरवाजे पर सोया था, जहां से नसीम गायब हो गया। जबकि उसकी मोबाइल, कपड़ा व अन्य सामान बिछावन पर ही पड़े थे। मृतक नसीम की मां परवीन, बहन शाहिदा, शहीदाना, सामीरा व अन्य स्वजन ने अपने स्तर से खोजबीन में लगी थी। हालांकि इस संबंध में पुलिस को लिखित सूचना नहीं दी गई थी। इसी क्रम में सोमवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे मृतक की छोटी बहन समीरा अपने कुछ सहेलियों के साथ घास काटने बहियार जा रही थी कि घर से पूरब जामे मस्जिद के समीप जंगल व कच्चू की झाड़ी में मृतक नसीम उर्फ कारो का सड़ा गला शव देखते ही वे लोग जोर जोर से चिल्लाने लगी। हल्ला सुनते हीं लोगों की खासी भीड़ जुट गई। परिजनों ने लुंगी व शरीर के पीठ वाली भाग को देखकर शव की पहचान नसीम उर्फ कारो के रूप में किया तथा पुलिस को इसकी सूचना दी। इधर गायब नसीम की शव मिलते ही गांव के लोग मर्माहत हैं। लोग इस घटना से जमीनी विवाद के आड़ में हत्या की चर्चा कर रहे हैं। इस संबंध में बैरगाछी ओपी अध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि शव के शरीर में पहने लुंगी से उसके स्वजन नसीम का शव होने का दावा कर रही है जबकि सदर अस्पताल में प्रारंभिक पोस्टमार्टम के बाद फोरेंसिक जांच के लिए शव को भागलपुर भेजा गया है। पुलिस विभिन्न बिदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है। मृतक के स्वजन के बयान पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


The reCAPTCHA verification period has expired. Please reload the page.

error: Content is protected !!