नगर थाना पुलिस ने भाजपा नेता और जोकीहाट के जहानपुर निवासी राजीव कुमार झा उर्फ पप्पू झा की मौत मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए एक बार पुनः कार्रवाई की है। इस संबंध में पीड़ित परिवार द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार सभी नामजद आरोपियों के घर गुरुवार की शाम ढोल-नगाड़े बजाकर व्यवहार न्यायालय के सीजेएम के आदेशानुसार इश्तिहार चिपकाया गया है।
इसकी जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के घर मौजूद परिजनों को न्यायालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार स्वतंत्र दो गवाहों के समक्ष इश्तिहार पढ़कर भी सुनाया गया है। परिजनों को बताया गया है कि न्यायालय द्वारा जारी इश्तिहार की तिथि अनुसार 30 दिनों के भीतर सभी आरोपी अपनी-अपनी पेशी दें। अन्यथा न्यायालय के आदेशानुसार उनके घर की संपत्ति और सामान को जब्त करते हुए कुर्की कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञात हो कि नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी वार्ड संख्या 09 स्थित एक मकान में गत 04 जुलाई 2024 को भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पप्पू झा का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ था। सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और शव की पहचान में जुट गई थी। इसके बाद घटनास्थल पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया था, जहां उन्होंने दो मंजिला मकान से सारे साक्ष्य जुटाए थे।
पुलिस की जांच टीम ने बताया कि भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पप्पू झा की हत्या हुई है या मौत है, यह पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। एफएसएल टीम की कार्रवाई पूरी होने के बाद फारबिसगंज से एसएसबी की टीम डॉग स्क्वायड के साथ भी पहुंची थी, लेकिन पुलिस के हाथ खाली रह गए थे। पीड़ित परिवार, स्थानीय लोगों और आरोपी के परिजनों को पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट का इंतजार था। मौके पर नगर थानाध्यक्ष, महिला एसआई काजल कुमारी, सज्जन कुमार, सिपाही करण पासवान, राणा, मुन्ना और अन्य पुलिस बल मौजूद थे।
सारस न्यूज़, अररिया।
नगर थाना पुलिस ने भाजपा नेता और जोकीहाट के जहानपुर निवासी राजीव कुमार झा उर्फ पप्पू झा की मौत मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए एक बार पुनः कार्रवाई की है। इस संबंध में पीड़ित परिवार द्वारा दिए गए आवेदन के अनुसार सभी नामजद आरोपियों के घर गुरुवार की शाम ढोल-नगाड़े बजाकर व्यवहार न्यायालय के सीजेएम के आदेशानुसार इश्तिहार चिपकाया गया है।
इसकी जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी के घर मौजूद परिजनों को न्यायालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार स्वतंत्र दो गवाहों के समक्ष इश्तिहार पढ़कर भी सुनाया गया है। परिजनों को बताया गया है कि न्यायालय द्वारा जारी इश्तिहार की तिथि अनुसार 30 दिनों के भीतर सभी आरोपी अपनी-अपनी पेशी दें। अन्यथा न्यायालय के आदेशानुसार उनके घर की संपत्ति और सामान को जब्त करते हुए कुर्की कार्रवाई की जाएगी।
ज्ञात हो कि नगर थाना क्षेत्र के शिवपुरी वार्ड संख्या 09 स्थित एक मकान में गत 04 जुलाई 2024 को भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पप्पू झा का संदिग्ध अवस्था में शव बरामद हुआ था। सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और शव की पहचान में जुट गई थी। इसके बाद घटनास्थल पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया था, जहां उन्होंने दो मंजिला मकान से सारे साक्ष्य जुटाए थे।
पुलिस की जांच टीम ने बताया कि भाजपा के पूर्व जिला उपाध्यक्ष पप्पू झा की हत्या हुई है या मौत है, यह पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। एफएसएल टीम की कार्रवाई पूरी होने के बाद फारबिसगंज से एसएसबी की टीम डॉग स्क्वायड के साथ भी पहुंची थी, लेकिन पुलिस के हाथ खाली रह गए थे। पीड़ित परिवार, स्थानीय लोगों और आरोपी के परिजनों को पोस्टमार्टम और विसरा रिपोर्ट का इंतजार था। मौके पर नगर थानाध्यक्ष, महिला एसआई काजल कुमारी, सज्जन कुमार, सिपाही करण पासवान, राणा, मुन्ना और अन्य पुलिस बल मौजूद थे।
Leave a Reply