सारस न्यूज, अररिया।
कई गुप्त सूचनाओं व पुलिसिया रेकी के बाद बसमतिया थाना पुलिस व स्थानीय एसएसबी के संयुक्त कार्रवाई में बेला गांव स्थित एक घर से एक तस्कर सहित 115 ग्राम ब्राउन शुगर (स्मैक/चरस) व 7.7 हजार नगद नेपाली रुपये बरामद किए गए। साथ ही आधार कार्ड व पैन कार्ड भी पुलिस ने बरामद किया है। यह कार्रवाई एसपी अंजनी कुमार के निर्देश पर गठित टीम द्वारा की गई है।
गठित टीम में शामिल फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में बसमतिया थाना पुलिस व एसएसबी के जवानों ने संयुक्त रूप से छापेमारी अभियान चलाते हुए यह सफलता प्राप्त की है। इसको लेकर एसपी अंजनी ने प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर विस्तृत जानकारी दी।
एसपी ने बताया कि बसमतिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला गांव निवासी शत्रुघ्न चौपाल द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ अपने घर में रखे जाने की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर स्थानीय थाना व एसएसबी द्वारा विधिवत छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान उक्त घर से कुछ लोग पुलिस को देखकर नेपाल की ओर भागने का प्रयास करने लगे।
इसी क्रम में एक व्यक्ति, बेला गांव निवासी रविन चौपाल, पिता शत्रुघ्न चौपाल को पुलिस ने हिरासत में लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 115 ग्राम ब्राउन शुगर, 7,700 नेपाली रुपये, आधार कार्ड व पैन कार्ड बरामद हुए। बरामद नशीली पदार्थ को पुलिस ने विधिवत जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ने बताया कि इस संबंध में बसमतिया थाना में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह गुप्त सूचना पूर्व में कई बार मिली थी, जिसमें नेपाली नागरिकों के तस्कर के घर पहुंचने की बात सामने आई थी। वहां वे नशीली पदार्थ की खरीदारी करते थे।
एसपी ने यह भी बताया कि गिरफ्तार तस्कर के परिजन, चाचा व उनका परिवार इस गोरखधंधे में काफी समय से संलिप्त पाए गए हैं। पूर्व में ये लोग न्यायिक हिरासत में भी जा चुके हैं। अनुसंधान के दौरान यह जांच की जा रही है कि तस्कर व उसके परिजनों ने तस्करी से कितनी संपत्ति अर्जित की है। बीएनएसएस के द्वारा उनकी संपत्ति को जब्त करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।
मौके पर सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह व अन्य पुलिस जवान भी उपस्थित थे।