सारस न्यूज़, अररिया।
राष्ट्र के लिए सर्वस्व अर्पण करने वाली और नारी शक्ति की प्रतीक वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई की जयंती को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने शिवपुरी स्थित परिषद कार्यालय परिसर में उत्साहपूर्वक मनाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता परिषद के नगर सह मंत्री अंकित सिंहा ने की।
समारोह का उद्घाटन प्रदेश एसएफएस प्रमुख एवं सिंडिकेट सदस्य प्रो. एम.पी. सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने संबोधन में प्रो. एम.पी. सिंह ने कहा कि भारत, जो बलिदान की धरती है, समय-समय पर ऐसी महान वीरांगनाओं का अवतरण देखता रहा है जिन्होंने अपने त्याग और साहस से देशभक्ति की अमिट गाथाएं लिखी हैं। रानी लक्ष्मीबाई का नाम उन महान विभूतियों में शामिल है, जिन्होंने न केवल भारत बल्कि पूरे विश्व की महिलाओं को गर्व का अनुभव कराया। उनका संघर्ष और शौर्य से भरा जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में रानी लक्ष्मीबाई का बलिदान हमें सदैव राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देता रहेगा। रानी लक्ष्मीबाई ने यह साबित किया कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं हैं। उन्होंने नारी स्वाभिमान, सम्मान और अस्मिता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी और संघर्ष का प्रतीक बन गईं।

प्रो. एम.पी. सिंह ने छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपने अंदर छिपी शक्ति को पहचानें और समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं। समारोह को परिषद के नगर सह मंत्री अंकित सिंहा और भोला राठौर ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सचिन कुमार, दिशा कुमारी, रिया, वंशिका, सुप्रिया, लकी वर्मा, हिना, राजा कुमार, अमन कुमार, सुमित कुमार, अंकित यादव, आशीष कुमार, ओम कुमार सहित दर्जनों अभाविप सदस्य उपस्थित थे।