सारस न्यूज़, अररिया।
समारोह में मौजूद एमपी सिंह और अभाविप सदस्य।
अभाविप नगर इकाई अररिया द्वारा स्थानीय परिषद कार्यालय परिसर में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती को समारोहपूर्वक धूमधाम से मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता परिषद के नगर मंत्री अंकित कुमार झा ने किया। समारोह का प्रारंभ परिषद सदस्यों द्वारा क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद के तैल्यचित्र पर पुष्पसुमन अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर पूर्णिया विवि के सिंडिकेट सदस्य प्रो एमपी सिंह ने कहा कि आज हम जिस आजाद भारत में सांस ले रहे हैं। वह कई देशभक्तों की देशभक्ति और त्याग की बेदी पर सजी हुई है। भारत आज जहां भ्रष्टाचारियों से भरा पड़ा है। वहीं एक समय ऐसा भी था, देश का बच्चा-बच्चा देशभक्ति के गाने को गाता था। इन्हीं महान देशभक्तों में एक थे चंद्रशेखर आजाद। चंद्रशेखर आजाद अदम्य साहस और वीरता के प्रतीक थे। जिनका कहना था कि दुश्मन की गोलियों का सामना करेंगे, आजाद हैं, आजाद ही मरेंगे। एमपी सिंह ने कहा कि देश की आजादी के लिए चंद्रशेखर आजाद द्वारा दिए गए बलिदान से आज की युवाओं को बहुत कुछ सीखने की जरूरत है। अभी भी समाज में बहुत कुछ करने की जरूरत है। जिसके लिए आज की युवा पीढ़ी को आगे आना होगा। अभी भी संघर्ष खत्म नहीं हुआ है। भ्रष्टाचार मुक्त शिक्षा युक्त समाज के लिए, आतंकवाद की खात्मा के लिए और महिलाओं की सुरक्षा के लिए हमें संघर्ष करने की जरूरत है। मौके पर अजीत रंजन, अंकित सिन्हा, अजय कुमार, मनीष कुमार, रवि कुमार, सीपक कुमार, देवराज कुमार, धीरज ठाकुर, आलोक कुमार, सुमित कुमार, नोमान, साजिद, सुशीला कुमारी और स्नेहा कुमारी सहित दर्जनों परिषद सदस्य मौजूद थे।