• Fri. Sep 12th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अभाविप ने स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव धूमधाम से मनाया।

सारस न्यूज़, अररिया।

बाबू वीर कुंवर सिंह के तैल्यचित्र पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धासुमन पुष्प अर्पित करते एमपी सिंह व अन्य।

अभाविप द्वारा जिला मुख्यालय के शिवपुरी स्थित स्थानीय परिषद कार्यालय परिसर में स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अभाविप के एसएफएस प्रांत प्रमुख सह सिंडिकेट सदस्य प्रो एमपी सिंह व जिला संयोजक अजीत रंजन द्वारा संयुक्त रूप से बाबू वीर कुंवर सिंह के तैल्यचित्र पर दीप प्रज्वलित कर श्रद्धासुमन पुष्प अर्पित किया गया। वहीं एमपी सिंह ने कहा कि महान स्वतंत्रता सेनानी, अदम्य साहस व शौर्य के प्रतीक बाबू वीर कुंवर सिंह जी को विजयोत्सव पर कोटि-कोटि नमन। उन्होंने कहा कि 1857 ईसवी के विद्रोह को भारत के प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन के रूप में माना जाता है। आज के ही दिन 23 अप्रैल को वीर कुमार सिंह जी ने जगदीशपुर स्थित अपने किले पर अंग्रेजों को हराकर अपना अधिकार पुनः प्राप्त किया था। इसीलिए आज के दिन को विजयोत्सव के रूप में मनाया जाता है। एमपी सिंह ने कहा कि आजादी के कई दशकों बाद तक बाबू वीर कुंवर सिंह व अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथाओं को दबाने की साजिश की गई। जिसका परिणाम यह हुआ कि जो वीर शहीद वास्तव में स्मरणीय होने चाहिए उन्हें भुला दिया गया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता, अखंडता व स्वाभिमान के प्रतिमूर्ति के रूप में उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। हमारी युवा पीढ़ी को बाबू वीर कुंवर सिंह से देशभक्ति का सिख लेकर मां भारती व समाज की सेवा में पूर्ण निष्ठा व पवित्रता के साथ समर्पित हो जाना चाहिए। मौके पर प्रदेश कार्यकारी परिषद सदस्य प्रीति पायल, गोविंद कुमार मंडल, प्रिंस यादव, अंकित कुमार यादव, रोशन सिंह, अंकित सिन्हा, रिचा कुमारी, अभिलाषा कुमारी, रवि रंजन, अमर कुमार, इंद्रजीत कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *