अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के सदस्यों ने 10 सितंबर को अपने तय कार्यक्रम के तहत पूर्णिया विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में और छात्र-छात्राओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर एकदिवसीय धरना का आयोजन किया। इस धरने में सीमांचल के अररिया, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया जिलों के सैकड़ों परिषद कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस बात की जानकारी अभाविप के जिला संयोजक अजीत रंजन ने दी।
अजीत रंजन ने बताया कि सभी चार जिलों के जिला संयोजक ने अपने-अपने जिले के महाविद्यालयों की समस्याओं से पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति को अवगत कराया। इस अवसर पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य प्रो. एम. पी. सिंह भी उपस्थित थे। कुलपति ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि अभाविप की जो भी मांगें उनके अधिकार क्षेत्र में होंगी, उनका तत्काल समाधान किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि अभाविप की मांगों के समाधान के लिए राज्यपाल को पत्र लिखा जाएगा।
अभाविप के शिष्टमंडल ने कुलपति से मुलाकात कर 17 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। अभाविप जिला इकाई अररिया ने अपनी मांगों में कहा कि स्नातक प्रथम खंड के नामांकन में व्यापक गड़बड़ी हुई है, जिसके लिए एक जांच कमेटी का गठन कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके अलावा, लंबित परिणामों को अतिशीघ्र जारी करने की मांग की गई। अररिया महाविद्यालय में वाणिज्य में पीजी की पढ़ाई की व्यवस्था शीघ्र कराई जाए।
छात्र-छात्राओं की समस्याओं के समाधान के लिए उन्हें महाविद्यालय के माध्यम से ही हल कराने की मांग की गई, ताकि छात्रों को विश्वविद्यालय के चक्कर न काटने पड़ें। इसके साथ ही, अररिया महाविद्यालय के स्टेडियम की कमियों को तत्काल दूर करने और महाविद्यालय में शुद्ध पेयजल और छात्राओं के लिए एक व्यवस्थित कॉमन रूम की व्यवस्था करने की मांग की गई। वहीं, फारबिसगंज महाविद्यालय में एम.एड. की पढ़ाई शुरू कराने की भी मांग उठाई गई।
सारस न्यूज़, अररिया।
मांग पत्र सौंपते अभाविप के शिष्टमंडल एवं अन्य
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के सदस्यों ने 10 सितंबर को अपने तय कार्यक्रम के तहत पूर्णिया विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में और छात्र-छात्राओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर एकदिवसीय धरना का आयोजन किया। इस धरने में सीमांचल के अररिया, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया जिलों के सैकड़ों परिषद कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस बात की जानकारी अभाविप के जिला संयोजक अजीत रंजन ने दी।
अजीत रंजन ने बताया कि सभी चार जिलों के जिला संयोजक ने अपने-अपने जिले के महाविद्यालयों की समस्याओं से पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति को अवगत कराया। इस अवसर पर पूर्णिया विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य प्रो. एम. पी. सिंह भी उपस्थित थे। कुलपति ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि अभाविप की जो भी मांगें उनके अधिकार क्षेत्र में होंगी, उनका तत्काल समाधान किया जाएगा। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि अभाविप की मांगों के समाधान के लिए राज्यपाल को पत्र लिखा जाएगा।
अभाविप के शिष्टमंडल ने कुलपति से मुलाकात कर 17 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। अभाविप जिला इकाई अररिया ने अपनी मांगों में कहा कि स्नातक प्रथम खंड के नामांकन में व्यापक गड़बड़ी हुई है, जिसके लिए एक जांच कमेटी का गठन कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। इसके अलावा, लंबित परिणामों को अतिशीघ्र जारी करने की मांग की गई। अररिया महाविद्यालय में वाणिज्य में पीजी की पढ़ाई की व्यवस्था शीघ्र कराई जाए।
छात्र-छात्राओं की समस्याओं के समाधान के लिए उन्हें महाविद्यालय के माध्यम से ही हल कराने की मांग की गई, ताकि छात्रों को विश्वविद्यालय के चक्कर न काटने पड़ें। इसके साथ ही, अररिया महाविद्यालय के स्टेडियम की कमियों को तत्काल दूर करने और महाविद्यालय में शुद्ध पेयजल और छात्राओं के लिए एक व्यवस्थित कॉमन रूम की व्यवस्था करने की मांग की गई। वहीं, फारबिसगंज महाविद्यालय में एम.एड. की पढ़ाई शुरू कराने की भी मांग उठाई गई।
Leave a Reply