सारस न्यूज़, अररिया।
बैठक में मौजूद प्रांत एसएफएस प्रमुख प्रो एमपी सिंह व अभाविप सदस्य।
अभाविप नगर इकाई अररिया की एक बैठक शिवपुरी स्थित परिषद कार्यालय परिसर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता परिषद के जिला संयोजक अजीत रंजन ने किया। बैठक में मतदाता जागरूकता अभियान को चलाने को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत एसएफएस प्रमुख प्रो एमपी सिंह ने कहा कि परिषद अपने स्थापना काल से ही प्रत्येक चुनाव के समय संपूर्ण भारत में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर आमजनता को मत के महत्व को समझाने का काम करता है। एमपी सिंह ने कहा कि आगामी 24 अप्रैल से परिषद द्वारा पूरे जिले में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। एक मत का क्या महत्व है। यह आम मतदाताओं को समझाया जायेगा व शत प्रतिशत मतदान के लिए अपील किया जायेगा। एमपी सिंह ने परिषद कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि आप लोग क्षेत्र में जाकर मतदाताओं से यह अपील अवश्य करें कि नोटा का प्रयोग न करें। मौके पर बैठक में अजीत रंजन, अभिषेक ठाकुर, प्रिंस कुमार, विकास कुमार, नीतीश कुमार, द्वारकानाथ मंडल, गौतम कुमार, फैजल, साक्षी कुमारी, अनोखा कुमारी, मनीषा कुमारी सहित दर्जनों परिषद सदस्य मौजूद थे।