सारस न्यूज, अररिया।
बिहार राज्य मिड डे मील वर्कर रसोईया यूनियन संबद्ध अखिल भारतीय मिड डे मील वर्कर फेडरेशन सीटू के राज्य स्तरीय आह्वाहन पर रसोईया संघ ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर डीएम कार्यालय समक्ष प्रदर्शन किया गया. इस आयोजन को सफल बनाने के लिए जिले के सभी प्रखंड में रसोईया यूनियन की बैठक आयोजित हुई. जिसमें जिला मुख्यालय स्थित नेताजी सुभाष स्टेडियम में रसोईया संघ की एक सभा बुलाई गई व सभी रसोईया कतार में होकर रैली निकालकर चांदनी चौक होते हुए नगर थाना चौक से डीएम कार्यालय तक पहुंचे. साथ ही डीएम को ज्ञापन सौंपकर उनके माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री के नाम एक मांग पत्र सौंपा. मौके पर सभा के मुख्य अतिथि यूनियन के राज्याध्यक्ष विनोद कुमार भी उपस्थित देखे गए. कार्यक्रम में जिला के सभी प्रखंड से रसोईया संघ में मौजूद सावो खातुन, किशोर सादा, रतन बहरदार, शयाम देव राय, पुलकित यादव, नरसिंह यादव, बिंदेश्वरी यादव, हरीशचंद्र मंडल, जमाल अंसारी, सलीम, अनीता देवी, प्रमोद सिंह, राजू ऋषिदेव, अल्लाह रक्खा, तुलसी देवी, राम प्रसाद मंडल, चंद्रशेखर पासवान, विजय शर्मा, अंजु देवी, सोवरा खातुन, अनु देवी, राम विनय राय सहित दर्जनों की संख्या में रसोईया मौजूद थे.