सारस न्यूज़, अररिया।
पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, अररिया में अखिल भारतीय महाकुंभ रेखाचित्र व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय स्तर पर किया गया। इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को अपनी सृजनात्मक और रचनात्मक प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिला।
प्रतियोगिता में छात्रों ने विद्यालय के कला शिक्षक राजेश कुमार के मार्गदर्शन में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ को केंद्र में रखकर चित्र बनाए। निर्णायक मंडल के निर्णय अनुसार चित्रकला प्रतियोगिता में पलक प्रिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि गौसिया मजहर ने द्वितीय स्थान और सिंपल कुमारी व हीबा शहजादी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
रेखाचित्र प्रतियोगिता में आफिया नाज प्रथम स्थान पर रहीं, ब्यूटी मघफर को द्वितीय और अनन्या कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
प्रतियोगिता में चयनित छात्रों की कलाकृतियां अखिल भारतीय महाकुंभ रेखाचित्र व चित्रकला प्रतियोगिता में भेजी जाएंगी। विजेता छात्रों को सरस्वती पूजा के अवसर पर बसंत पंचमी के दिन प्रभारी प्राचार्य द्वारा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित और प्रोत्साहित किया गया।