अक्षय कुमार विश्वास बने हीरो, बल्ले और गेंद दोनों से दिखाया दमखम
पूर्णिया के ग्रीन वैली मैदान पर खेले गए रणधीर वर्मा अंडर-19 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में अररिया की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पूर्णिया को 71 रनों से मात दी, और सीमांचल जोन का चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
अररिया की पारी: संयम और लय का प्रदर्शन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अररिया की टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में 39.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 170 रन बनाए। अक्षय कुमार विश्वास ने सबसे अधिक 48 रन की जिम्मेदार पारी खेली। उनके अलावा उज्ज्वल राज (34 रन), आदर्श (31 रन) और तन्मय (24 रन) ने टीम को मजबूत स्थिति तक पहुँचाया।
गेंद से भी चमके अक्षय कुमार, पूर्णिया की बल्लेबाज़ी ढही
171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्णिया की टीम 32 ओवर में केवल 99 रन पर सिमट गई। अररिया के गेंदबाज़ों ने पूरी तरह से दबाव बनाकर मैच को एकतरफा बना दिया। अक्षय कुमार विश्वास ने 4 विकेट लेकर ऑलराउंड प्रदर्शन किया, वहीं शिवम ने 3, उज्ज्वल राज ने 2, और आदर्श ने 1 विकेट लिया।
ज़ोनल लेवल पर जीत की हैट्रिक
अररिया की टीम ने इस टूर्नामेंट में कटिहार, किशनगंज और अब पूर्णिया को हराकर सीमांचल ज़ोन में अपराजेय रहते हुए खिताब जीता। टीम की इस शानदार जीत से जिले के क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह है।
मैदान में मौजूद रहे क्रिकेट के कई बड़े चेहरे
मैच के दौरान बिहार क्रिकेट संघ और जिला क्रिकेट संघ के कई गणमान्य उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख नाम रहे: ओम प्रकाश जायसवाल, प्रवीर कुमार विश्वास (बासु दा), चांद आजमी, सुनील कुमार, अनामी शंकर, अमित सेनगुप्ता, सत्येंद्र नाथ शरण, परवेज़ आलम, दिलीप कुमार झा, मनोज बडेडिया, नितेश कुमार झा, खुर्शीद खान, एम ए मोजिब, रविशंकर दास।
इनके अलावा जयप्रकाश जायसवाल, राजेन्द्र यादव, तनवीर आलम आदि ने टीम मैनेजर मनीष कुमार मन्नू और कप्तान आदर्श सिन्हा को बधाई दी।
अब पटना में होगा ज़ोनल क्लैश
सीमांचल ज़ोन का प्रतिनिधित्व करती अररिया की टीम अब पटना में क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भाग लेगी। यहाँ आठ ज़ोन की चैंपियन टीमें – जमुई (अंगिका), समस्तीपुर (सेंट्रल), गया (मगध), सीतामढ़ी (मिथिला), पटना (पाटलिपुत्रा), भोजपुर (शहाबाद), सिवान (वेस्ट) और अररिया (सीमांचल) आपस में टकराएँगी।
अक्षय कुमार विश्वास – प्लेयर ऑफ द मैच
इस मुकाबले में बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अक्षय कुमार विश्वास को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।
सारस न्यूज़, वेब डेस्क।
अक्षय कुमार विश्वास बने हीरो, बल्ले और गेंद दोनों से दिखाया दमखम
पूर्णिया के ग्रीन वैली मैदान पर खेले गए रणधीर वर्मा अंडर-19 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में अररिया की टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पूर्णिया को 71 रनों से मात दी, और सीमांचल जोन का चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।
अररिया की पारी: संयम और लय का प्रदर्शन
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अररिया की टीम ने निर्धारित 40 ओवरों में 39.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 170 रन बनाए। अक्षय कुमार विश्वास ने सबसे अधिक 48 रन की जिम्मेदार पारी खेली। उनके अलावा उज्ज्वल राज (34 रन), आदर्श (31 रन) और तन्मय (24 रन) ने टीम को मजबूत स्थिति तक पहुँचाया।
गेंद से भी चमके अक्षय कुमार, पूर्णिया की बल्लेबाज़ी ढही
171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पूर्णिया की टीम 32 ओवर में केवल 99 रन पर सिमट गई। अररिया के गेंदबाज़ों ने पूरी तरह से दबाव बनाकर मैच को एकतरफा बना दिया। अक्षय कुमार विश्वास ने 4 विकेट लेकर ऑलराउंड प्रदर्शन किया, वहीं शिवम ने 3, उज्ज्वल राज ने 2, और आदर्श ने 1 विकेट लिया।
ज़ोनल लेवल पर जीत की हैट्रिक
अररिया की टीम ने इस टूर्नामेंट में कटिहार, किशनगंज और अब पूर्णिया को हराकर सीमांचल ज़ोन में अपराजेय रहते हुए खिताब जीता। टीम की इस शानदार जीत से जिले के क्रिकेट प्रेमियों और खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह है।
मैदान में मौजूद रहे क्रिकेट के कई बड़े चेहरे
मैच के दौरान बिहार क्रिकेट संघ और जिला क्रिकेट संघ के कई गणमान्य उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख नाम रहे: ओम प्रकाश जायसवाल, प्रवीर कुमार विश्वास (बासु दा), चांद आजमी, सुनील कुमार, अनामी शंकर, अमित सेनगुप्ता, सत्येंद्र नाथ शरण, परवेज़ आलम, दिलीप कुमार झा, मनोज बडेडिया, नितेश कुमार झा, खुर्शीद खान, एम ए मोजिब, रविशंकर दास।
इनके अलावा जयप्रकाश जायसवाल, राजेन्द्र यादव, तनवीर आलम आदि ने टीम मैनेजर मनीष कुमार मन्नू और कप्तान आदर्श सिन्हा को बधाई दी।
अब पटना में होगा ज़ोनल क्लैश
सीमांचल ज़ोन का प्रतिनिधित्व करती अररिया की टीम अब पटना में क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भाग लेगी। यहाँ आठ ज़ोन की चैंपियन टीमें – जमुई (अंगिका), समस्तीपुर (सेंट्रल), गया (मगध), सीतामढ़ी (मिथिला), पटना (पाटलिपुत्रा), भोजपुर (शहाबाद), सिवान (वेस्ट) और अररिया (सीमांचल) आपस में टकराएँगी।
अक्षय कुमार विश्वास – प्लेयर ऑफ द मैच
इस मुकाबले में बल्ले और गेंद दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले अक्षय कुमार विश्वास को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया।