सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया कॉलेज स्टेडियम में 34वें भागीरथी गंगा जिला क्रिकेट लीग (कॉनसम ट्रॉफी) का नौवां मैच आयुष-11 और एसीए ब्ल्यू के बीच खेला गया। आयुष-11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 131 रन बनाए। आयुष-11 के लिए सुजल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 65 रन बनाए, निखिल ने 23 और भारती ने 13 रन जोड़े। एसीए ब्ल्यू की गेंदबाजी में निशार ने 4 विकेट, नीरज ने 3 विकेट और अंशु ने 1 विकेट लिया।
जवाब में एसीए ब्ल्यू की टीम 20.2 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर केवल 124 रन ही बना पाई। एसीए ब्ल्यू की ओर से जयलाल ने 60 रन और पंकज ने 16 रन का योगदान दिया। आयुष-11 की गेंदबाजी में चंदन और मनोज ने 3-3 विकेट, जबकि भारती ने 2 विकेट चटकाए। इस तरह आयुष-11 ने यह मुकाबला 7 रन से जीत लिया।
मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार आयुष-11 के सुजल को दिया गया।
इस मैच में अंपायर की भूमिका अनामी शंकर और जयप्रकाश गुप्ता ने निभाई। मौके पर बिहार क्रिकेट संघ के जिला प्रतिनिधि ओमप्रकाश जयसवाल, जिला क्रिकेट संघ के लीग कन्वेनर तनवीर आलम, उपाध्यक्ष चांद आजमी, कार्यकारी सचिव सुनील कुमार, संयुक्त सचिव अनामी शंकर, कोषाध्यक्ष अमित सेनगुप्ता और वरिष्ठ सदस्य सत्येंद्र नाथ शरण, अशोक मिश्रा, विवेक प्रकाश, सरवन व ग्राउंड्समैन राजेश सहित अन्य लोग उपस्थित थे। बताया गया कि बुधवार का मैच नरपतगंज क्रिकेट क्लब और अररिया डिफेंडर के बीच खेला जाएगा।