सारस न्यूज़, अररिया।
बैटरी चालित ई-रिक्शा शोरूम उद्घाटन करते मुख्य अतिथि, शोरूम मालिक और अन्य।
फारबिसगंज-रानीगंज रोड स्थित एक बाइक शो रूम के सामने बैटरी चालित ई-रिक्शा शोरूम का उद्घाटन बुधवार को किया गया। इस उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में फारबिसगंज उपप्रमुख हसीबुरहमान और भाजपा नेता राजन तिवारी सहित अन्य उपस्थित रहे। जिन्होंने शिवांशी मोटर्स अररिया के दूसरे ब्रांच नये -रिक्शा शोरूम का उद्घाटन फीता काटकर किया। मौके पर शो रूम के मालिक रंजीत कुमार दास, शमशेर, ऐनुल, प्रिंस, मंजित राज, दिनेश पोद्दार, संजय सम्राट, संजय दास, समीर दा, गंगा दा सहित अन्य मौजूद थे।