सारस न्यूज़, अररिया।
प्रखंड क्षेत्र के भारत-नेपाल सीमा से सटे बेला बॉर्डर से एक सौ मीटर की दूरी पर स्थित आनंद चौक पर गुरुवार की देर शाम बेला एसएसबी कैंप प्रभारी सुरेंद्र सिंह और बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार ने संयुक्त रूप से गुप्त सूचना के आधार पर ऑटो संख्या बीआर 38पी 5751 को रोका। ऑटो बसमतिया से बेला जा रहा था, जब एसएसबी जवानों ने तलाशी ली तो उसमें सवार महिला के पास एक झोले में 516 ग्राम ब्राउन सुगर पाया गया। इसके बाद जांच पड़ताल के बाद उसे बेला कैंप लाया गया जहां आवश्यक पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में अररिया भेजा गया।
गिरफ्तार महिला तस्कर बसमतिया थाना क्षेत्र के बेला वार्ड संख्या आठ निवासी सुलेखा देवी (पति राजकुमार खतवे) और ऑटो चालक घूरना थाना क्षेत्र के महेश पट्टी वार्ड संख्या 10 निवासी राजकुमार यादव (पिता काली लाल यादव) बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार, दोनों तस्कर गुरुवार की देर शाम ऑटो पर सवार होकर ब्राउन शुगर के साथ सीमा पार करने के फिराक में थे।
एसएसबी व पुलिस को गुप्त सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और दोनों को गिरफ्तार कर लिया। बेला एसएसबी कैंप प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि बसमतिया बाजार से एक ऑटो पर ब्राउन शुगर जा रहा है। जिसके आलोक में पुलिस और एसएसबी जवानों के साथ जब आनंद चौक पर उक्त ऑटो को रोका गया तो चालक भागने की कोशिश की लेकिन जवानों ने उसे पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद उसे कड़ी पूछताछ की गई। इधर, मामले को लेकर बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार दोनों को न्यायिक हिरासत में अररिया भेजा गया।