सारस न्यूज़, अररिया।
नगर थाना क्षेत्र के महादेव चौक स्थित एक आंख अस्पताल के बाहर मरीज का इलाज कराने आए परिजन की खड़ी बाइक चोरी कर कटिहार निवासी एक बाइक चोर फरार होने लगा। इसी दौरान बाइक के मालिक, ताराबाड़ी थाना के झमटा वार्ड संख्या 03 निवासी एहरूल (पिता: स्व. नूरउद्दीन), ने चोर को उनकी बाइक चोरी करते देखा और तुरंत उसका पीछा किया।
एहरूल ने चलती बाइक के पीछे से चोर को पकड़ लिया, जिससे चोर, जो कटिहार के रोहतारा थाना समीप दुर्गा स्थान वार्ड संख्या 02 निवासी अनुज कुमार (पिता: स्व. किरण यादव) था, बाइक से नीचे गिर पड़ा। बाइक मालिक ने तुरंत पकड़े गए चोर को नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया।