सारस न्यूज़, अररिया।
अतिक्रमण हटवाते नगर थानाध्यक्ष एवं अन्य पुलिस
दुर्गा पूजा के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के उद्देश्य से गुरुवार की दोपहर ढाई बजे से चांदनी चौक सड़क को पुलिस प्रशासन द्वारा अतिक्रमणमुक्त किया गया। मुख्यालय के चांदनी चौक से व्यवहार न्यायालय परिसर तक, एएसपी सह एसडीपीओ रामपुकार सिंह के नेतृत्व में नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक और यातायात थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने सड़क के बीच बने रेलिंग और सड़क किनारे अवैध रूप से दुकान लगाने वाले फुटकर दुकानदारों को हटाकर सड़क को अतिक्रमणमुक्त कराया। इस दौरान फुटकर दुकानदारों के बीच हलचल मच गई। साथ ही, दुर्गा पूजा को देखते हुए एसडीपीओ ने नगर थानाध्यक्ष और यातायात थानाध्यक्ष को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।