सारस न्यूज़, अररिया।
जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने अपने पद ग्रहण के बाद शुक्रवार को पहली बार अररिया का दौरा किया। इस दौरान जीरो माइल से उनका काफिला शुरू होकर हॉस्पिटल रोड के रास्ते चांदनी चौक पहुंचा, जहां पार्टी के जिला कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इसके बाद काफिला बस स्टैंड होते हुए होटल अर्ग के समीप स्थित जन सुराज जिला कार्यालय, जहांगीर बस्ती पहुंचा। हर जगह उनके स्वागत के लिए विशेष तैयारियां की गई थीं।
पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि और स्वागत समारोह
पार्टी कार्यालय पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद शाल ओढ़ाकर, पुष्पमाला पहनाकर, और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका भव्य स्वागत किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष का वक्तव्य: मीडिया से बातचीत में प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि उनका अररिया दौरा पार्टी को मजबूत करने और कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से 2025 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को पूर्ण समर्थन देने की अपील की।

उन्होंने कहा, “2024 के उपचुनाव से हमने कई सबक सीखे हैं। पार्टी ने अपनी गलतियों को पहचाना और उनसे सीखते हुए आगामी चुनावों में पूरी तैयारी के साथ उतरेगी। हमारा लक्ष्य 2025 के चुनाव में शत-प्रतिशत सफलता हासिल करना है।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि जन सुराज पार्टी किसी भी अन्य दल से गठबंधन नहीं करेगी। “हम जनता को उनके अधिकार दिलाने और जागरूक करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। बीते 40 वर्षों में जनता के साथ जो अन्याय हुआ है, उसके खिलाफ जन सुराज पार्टी ही एकमात्र विकल्प है। बिहार के बदलाव के लिए जन सुराज पार्टी ही जरूरी है। जिस दिन जनता इस बदलाव को समझेगी, हमारी जीत होगी।”
कार्यक्रम में उपस्थित नेता: इस अवसर पर राज्य कमेटी सदस्य और वरिष्ठ नेता देवराज साह, जिलाध्यक्ष अली रेजा, फैसल जावेद यासीन, जिला प्रवक्ता कुमुद रंजन, महिला अध्यक्ष रूबी प्रवीण, राकेश विश्वास, फरहत आरा, और अन्य दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।