सारस न्यूज़, अररिया।
सिकटी निवासी एक बंधन बैंक खाताधारक से साइबर अपराधियों ने 82,300 रुपये की धोखाधड़ी कर ली। इस फ्रॉड की जानकारी पीड़ित को बैंक से मिले मैसेज के माध्यम से हुई, जिसके बाद उन्होंने स्थानीय बंधन बैंक शाखा और साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
खाताधारक नरेश कुमार मंडल, निवासी उफरैल, वार्ड संख्या 10, सिकटी, के खाते से साइबर अपराधियों ने दो अलग-अलग ट्रांजेक्शनों में कुल 82,300 रुपये निकाल लिए। पहली निकासी 30 जनवरी की रात 11:51 बजे 50,000 रुपये की हुई, जबकि दूसरी निकासी 12:02 बजे 32,300 रुपये की गई।
धोखाधड़ी की जानकारी मिलते ही पीड़ित ने तुरंत बैंक प्रबंधक से संपर्क किया और 2 फरवरी को साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कर अपने खोए हुए पैसे की वापसी के लिए गुहार लगाई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।