सारस न्यूज, अररिया।
अररिया यातायात थाना में अब डीएसपी रैंक के अधिकारी कमान संभालेंगे। इसको लेकर गृह विभाग के आरक्षी शाखा ने अधिसूचना जारी कर दी है। जिसमें दीवान एकराम खान को पुलिस उपाधीक्षक पद का उच्चतर प्रभार प्रदत करते हुए अररिया यातायात थाना में नियुक्ति दी गई है। जिससे अब शहर के लोगों को लग रहा है कि अब ट्रैफिक व्यवस्था में काफी सुधार आ सकती है।
