• Sat. Sep 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

न्यायालय में पेशी के दौरान गांजा तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार।

सारस न्यूज़, अररिया।

एसपी के निर्देश पर टीम गठित, सघन तलाशी अभियान जारी

एसएसबी और फुलकाहा थाना पुलिस द्वारा रविवार को कार के साथ 103 किलो गांजा सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। सोमवार को दोनों तस्करों को फुलकाहा थाना पुलिस द्वारा दोपहर 3 बजे व्यवहार न्यायालय में पेशी के लिए लाया गया। इसी दौरान कोर्ट परिसर में एक तस्कर, मनीष कुमार, पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी छुड़ाकर फरार हो गया। फरार तस्कर की पहचान नरपतगंज थाना क्षेत्र के खैराचंदा निवासी मनीष कुमार, पिता दीपक दरवे के रूप में हुई है। घटना के तुरंत बाद व्यवहार न्यायालय के सभी मुख्य द्वार बंद कर दिए गए, लेकिन मनीष कुमार पुलिस के हाथ नहीं लग सका।

मिली जानकारी के अनुसार, फुलकाहा थाना पुलिस में शामिल अपर थानाध्यक्ष गुलशन कुमार और सिपाही लाल बहादुर पासवान ने दोनों तस्करों को न्यायालय लाया था। इसी दौरान मनीष कुमार हथकड़ी खोलकर फरार होने में सफल रहा। घटना की पुष्टि करते हुए एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि फुलकाहा थाना पुलिस ने तस्कर के फरार होने की सूचना दी है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सदर एसडीपीओ रामपुकार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है। टीम फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए सघन तलाशी अभियान चला रही है।

गांजा तस्करी जैसे गंभीर मामलों में सुरक्षा में हुई इस चूक ने पुलिस प्रशासन की सतर्कता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। एसपी अंजनी कुमार ने संबंधित पुलिसकर्मियों से घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है और लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई के संकेत दिए हैं। पुलिस प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे मनीष कुमार के संबंध में किसी भी जानकारी को तुरंत पुलिस के साथ साझा करें। फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *