Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

मक्का लदे ट्रैक्टर की लूट का खुलासा, दो अपराधी बाइक सहित गिरफ्तार।


सारस न्यूज, अररिया।

दिनांक 17 जून को एक व्यापारी जब मक्का लदे ट्रैक्टर से गुलाबबाग, पूर्णिया की ओर प्रस्थान कर रहा था, उसी दौरान हथियारबंद अज्ञात अपराधियों ने लूट की वारदात को अंजाम देते हुए ट्रैक्टर समेत मक्का जब्त कर फरार हो गए। अपराधियों ने पीड़ित को पिस्टल दिखा कर डराया और ट्रॉली सहित ट्रैक्टर लेकर भाग निकले।

महालगांव थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस गंभीर कांड का पर्दाफाश करते हुए ट्रैक्टर समेत दो अपराधियों को एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में एसपी अंजनी कुमार ने एक प्रेस वार्ता कर पूरी जानकारी साझा की।

एसपी ने बताया कि फूलपुर वार्ड संख्या 10, महलगांव निवासी लतीफ आलम (पुत्र इस्लाम), दिनांक 17 जून की सुबह 2:45 बजे ट्रैक्टर (रजि. नं. BR11GF0177) पर मक्का लादकर पदमपुर से गुलाबबाग, पूर्णिया जा रहे थे। रास्ते में मटियारी पुल के पास घात लगाए काले रंग की मोटरसाइकिल पर सवार चार बदमाशों ने उन्हें रोककर हथियार का भय दिखाकर ट्रैक्टर तथा मक्का लूट लिया और मटियारी की ओर भाग निकले।

मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एसडीपीओ रामपुकार सिंह के पर्यवेक्षण में महलगांव थानाध्यक्ष राजेश कुमार व अररिया की तकनीकी शाखा के सहयोग से एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और तकनीकी सहायता से कुछ संदिग्धों की पहचान की।

इनमें से एक आरोपी बागनगर निवासी अभिषेक कुमार मंडल (पुत्र ब्रजकिशोर मंडल, उम्र 23) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। उसने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकारते हुए अन्य साथियों के नाम भी उजागर किए। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने लूटा गया ट्रैक्टर व प्रयुक्त बाइक को बरामद कर लिया। साथ ही उसके सहयोगी सन्नी कुमार (पुत्र रॉबिन मंडल, निवासी बागनगर) को भी गिरफ़्तार किया गया।

एसपी ने बताया कि घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश एवं मक्का की बरामदगी हेतु छापेमारी लगातार जारी है और शीघ्र ही उन्हें भी पकड़ लिया जाएगा।

इस सफलता में तकनीकी शाखा अररिया के अतिरिक्त महलगांव थानाध्यक्ष पुअनि राजेश कुमार, पुअनि धनोज गुप्ता, पुअनि विजय कुमार सिंह, सअनि धीरज कुमार एवं सिपाही धनंजय कुमार की सक्रिय भूमिका रही।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *