• Sat. Dec 13th, 2025

Saaras News - सारस न्यूज़ - चुन - चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

बिहार पशु कल्याण बोर्ड और फारबिसगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन कंटेनरों में लदे सैकड़ों मवेशी जब्त।

सारस न्यूज़, अररिया।

बिहार सरकार के पशु व मत्स्य संसाधन मंत्रालय के अधीनस्थ संस्था बिहार पशु कल्याण बोर्ड की टीम ने फारबिसगंज पुलिस के सहयोग से रविवार को फारबिसगंज-अररिया मुख्य मार्ग एनएच 27 के रामपुर ओवर ब्रिज और पेट्रोल पंप के बीच छापेमारी कर तीन कंटेनरों में लदे 200 से अधिक मवेशियों को जब्त किया। इस दौरान दो कंटेनर के चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि एक कंटेनर का चालक मौके से फरार होने में सफल रहा।

मवेशियों को क्रूरता से रस्सी से बांधकर कंटेनरों में लोड किया गया था। पशु कल्याण बोर्ड की टीम में शामिल विशेषज्ञ सदस्य सरवर अली, विजय कुमार झा, साहेब खान, और आदर्श थाना फारबिसगंज के थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, एएनआई राजा बाबू पासवान, अररिया थाना के एएनआई ऋषि राज के नेतृत्व में पुलिस बलों ने एनएच 27 पर रामपुर ओवर ब्रिज और पेट्रोल पंप के समीप छापेमारी की और कंटेनर संख्या बीआर 01जीपी/3088, बीआर 01जीएम/7928, और मिनी ट्रक संख्या बीआर 27जीए/1817 को जब्त किया।

इस छापेमारी के दौरान बीआर 27जीए/1817 का चालक पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। गिरफ्तार किए गए कंटेनर चालकों में मो. अतहर हुसैन (पिता: मो. महफूज, गाड़ीहारा थाना, मसौढ़ी, जिला पटना), मो. चांद (पिता: मो. शाहिद, छज्जू मोहल्ला, बिहार शरीफ, नालंदा), और मो. शाहिल (पिता: मो. शाहिद, हिलसा, वार्ड संख्या 12, दरगाह रोड, नालंदा) शामिल हैं। इनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।

गिरफ्तार कंटेनर चालकों ने बताया कि मवेशियों को पटना, जहानाबाद होते हुए फोरलेन सड़क से लाया गया था, और इन मवेशियों को सिमराहा स्थित मांस फैक्ट्री में डिलीवरी के लिए ले जाना था। मवेशी लोड कंटेनर जब्त करने के बाद एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. राजीव सिंह, और पशु चिकित्सक रामशरण राम समेत पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है।

कंटेनर में लदे मवेशियों को जब्त कर थाना लाए जाने के बाद लोगों की होड़ लग गई, जो इन्हें जिम्मे नामा पर लेने के लिए पहुंच रहे थे। देर शाम तक जब्त मवेशियों को कंटेनर से नहीं उतारा जा सका, और पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी रही।

एसडीपीओ का बयान: इस संदर्भ में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने बताया कि बिहार पशु कल्याण बोर्ड की टीम और स्थानीय पुलिस की संयुक्त छापेमारी में तीन मवेशी लोड कंटेनरों को जब्त किया गया है, और तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed