प्रतिनिधि, सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया, 26 फरवरी 2025 – बिहार पुलिस सप्ताह 2025 के अवसर पर हड़ियाबाड़ा पंचायत स्थित नव-निर्माणाधीन पुलिस केंद्र, अररिया में विशेष पौधरोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की थीम “सांसें हो रही हैं कम, आओ पेड़ लगाएँ हम” थी, जिसके तहत 500 से अधिक पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला व सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय, जिला पदाधिकारी अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार, एसएसबी 52वीं वाहिनी के कमांडेंट महेंद्र प्रताप और जिला वन पदाधिकारी संजीव रंजन सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह, एसडीओ अनिकेत कुमार, मुख्यालय फखरे आलम, प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार व माधुरी कुमारी ने भी भाग लिया और पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्प
इस आयोजन के दौरान पुलिस, प्रशासनिक अधिकारियों, एसएसबी जवानों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया। वरिष्ठ अधिकारियों ने पौधरोपण के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि यह पहल स्वच्छ व स्वस्थ समाज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
बिहार पुलिस सप्ताह के तहत चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य आम जनता को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना और हरियाली को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में पुलिस व सिविल प्रशासन के दर्जनों अधिकारी, एसएसबी के जवान और स्थानीय थाना के पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।