सारस न्यूज़, अररिया।
एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन में अंगिका समाज के सदस्य लोग।
जिला मुख्यालय के निबंधन कार्यालय परिसर स्थित धरनास्थल पर गुरुवार को अंगिका समाज अररिया के द्वारा एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। बताया गया कि अंग प्रदेश के सभी 14 जिले में एक साथ धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित की गई है। जिसका मुख्य उद्देश्य अंग प्रदेश के 14 जिले में बोली जाने वाली अंगिका भाषा को संविधान के 08 वीं अनुसूची में शामिल कर राज्य भाषा का दर्जा मिले। साथ ही प्राथमिक से विश्वविद्यालय स्तर तक अंगिका भाषा की स्वीकृति सहित रेलवे स्टेशनों पर सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में अंगिका में लेखनी एवं उद्घोषणा के साथ सभी समाचार पत्रों, टीवी चैनलों में अंगिका भाषा लेखन एवं उद्घोषणा आदि के साथ 10 बिंदुओं पर मांग रखी गई। बैठक के बाद देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक समर पत्र डीएम इनायत खान को ज्ञापन के रूप में सौंपा गया। धरना प्रदर्शन में जिला अंगिका समाज के अजय कुमार, रमेश कुमार, सत्यानरण, कुंदन, गीता दीदी, शोभा दीदी, सुहानी दीदी, किरण दीदी, सूर्यानंद, दिलीप, तंत्रेश आनंद, लक्ष्मी नारायण, राजेंद्र, गुणानंद सहित दर्जनों अंगभाषी मौजूद थे।