Saaras News – सारस न्यूज़ – चुन – चुन के हर खबर, ताकि आप न रहें बेखबर

अररिया में 7 मई को आपातकालीन तैयारी हेतु मॉक ड्रिल: शाम 7 से 7:10 बजे तक ब्लैक आउट।

सारस न्यूज, अररिया।

गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल के तहत 7 मई को शाम 7 बजे से 7 बजकर 10 मिनट तक अररिया में ब्लैकआउट किया जायेगा। इसको लेकर समाहरणालय स्थित परमान सभागार में जिला पदाधिकारी अररिया श्री अनिल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री अंजनी कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी ने प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपात स्थिति जैसे हालातों से निपटने की तैयारी को परखना है। उन्होंने बताया कि यह केवल एक रिहर्सल है, किसी भी तरह से घबराने की जरूरत नहीं है।

जिलाधिकारी ने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें जागरूक एवं भविष्य में उत्पन्न किसी भी आपात स्थिति में स्वयं को तैयार रखने के उद्देश्य से 07 मई, 2025 को शाम 07:00 बजे एक सायरन बजेगा। सायरन बजने के बाद अगले 10 मिनट के लिए ब्लैकआउट किया जायेगा। यह ब्लैकआउट एक प्रकार की मॉक ड्रिल है, जिससे किसी भी नागरिक को घबराने की जरूरत नहीं है।

इस दौरान शाम 07:00 बजे से 07:10 तक बिजली आपूर्ति भी बंद रखी जायेगी। उन्होंने सभी शहरवासियों से अनुरोध किया कि शाम 07:00 बजे से 07:10 तक अपने घरों/दुकानों/प्रतिष्ठानों की सभी बत्तियाँ बंद रखें। इस दौरान रोशनी की वैकल्पिक व्यवस्था यथा- बैटरी, इन्वर्टर, मोबाइल का टॉर्च लाइट, स्क्रीन लाइट, सोलर लाइट आदि को भी बंद रखें। उन्होंने कहा कि इस दौरान सड़क पर चलने वाले सभी वाहन अपने स्थान पर रुक जायेंगे तथा वाहन की बत्तियाँ बंद रखेंगे।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारीगण सहित जिले के प्रेस प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *