सारस न्यूज़, अररिया।
अररिया। कटिहार में बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने जा रहे अंतरजिला वांछित अपराधी विनोद राठौड़ उर्फ विनोद यादव को पुलिस ने करियात कैंप के समीप वाहन जांच के दौरान दबोच लिया। महलगांव थाना और डीआईयू टीम की संयुक्त कार्रवाई में पकड़ा गया यह अपराधी अररिया पुलिस की टॉप-10 सूची में शामिल था और उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था।
पुलिस ने विनोद के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और करीब 2.8 किलो गांजा बरामद किया है। एसपी अंजनी कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।
सांसद से रंगदारी मांगने और व्यवसायियों को धमकाने का आरोपी
एसपी ने बताया कि विनोद राठौड़ पर अररिया, किशनगंज और पूर्णिया में हत्या, लूट, डकैती, रंगदारी, जमीन कब्जाने और आर्म्स एक्ट से जुड़े करीब दो दर्जन केस दर्ज हैं। वह 27 अगस्त 2024 को अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह से रंगदारी और जान से मारने की धमकी देने के मामले में भी वांछित था।
साथ ही फारबिसगंज के व्यवसायी से 1 करोड़ की रंगदारी मांगने, पूर्णिया के एक व्यापारी और ओमी रथ बस मालिक को धमकाने व फायरिंग करने के मामलों में भी उसकी तलाश थी।
नेपाल जेल से छूटकर सिलीगुड़ी में ले रहा था पनाह
जांच में खुलासा हुआ है कि विनोद पिछले सात सालों से नेपाल की जेल में नशा तस्करी के मामले में बंद था। पूर्णिया के एक अपराधी, जो फिलहाल भागलपुर जेल में है, ने उसे आर्थिक मदद देकर नेपाल से रिहा कराया। रिहाई के बाद वह सिलीगुड़ी में छिपा था और कटिहार में एक भू-माफिया के इशारे पर जमीन कब्जाने की योजना के तहत जा रहा था।
सीमांचल के कई गिरोहों से था संपर्क
पुलिस के अनुसार, विनोद राठौड़ सीमांचल के कई कुख्यात गैंगों के लिए शूटिंग और वसूली का काम करता था। उसका नेटवर्क बिहार से सटे कई जिलों और नेपाल तक फैला हुआ है।
इन मामलों में है दर्ज मुकदमे
विनोद के खिलाफ अररिया जिले के ताराबाड़ी, बरदाहा, पलासी, फारबिसगंज, अररिया नगर और महलगांव थानों में 20 से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं। वहीं किशनगंज के कोचाधामन और पूर्णिया के सहायक खगांची थाना क्षेत्र में भी वह फरार चल रहा था।
एसपी ने बताया कि अपराधी की गिरफ्तारी में डीआईयू, महलगांव थानाध्यक्ष राजेश कुमार व पुअनि धनोज गुप्ता की अहम भूमिका रही। उन्होंने इसे पुलिस की बड़ी कामयाबी बताया और कहा कि ऐसे ऑपरेशन लगातार चलाए जाएंगे ताकि क्षेत्र में अपराधियों की गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके।
